Champions Trophy 2025

Berozgar Neta ji: दिल्ली में हार से AAP में हाहाकार! Youtuber बन गए सौरभ भारद्वाज

Saurabh Bharadwaj YouTube Channel: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने अपनी अप्रत्याशित चुनावी हार और राजनीतिक बेरोजगारी की चुनौतियों का बेबाक ब्योरा देने के लिए 'बेरोजगार नेताजी' नाम से एक यूट्यूब शृंखला शुरू की है. ‘आप’ के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को शुरू की गई यह शृंखला अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे एक पूर्णकालिक नेता के भावनात्मक और पेशेवर संघर्ष की झलक प्रदान करती है.

social media

दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है, नतीजे भी आ चुके है. दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. हर ओर खुशी की ही लहर है. मगर इस बीच चुनाव के बाद कई नेता बेरोजगार हो गए हैं. जो कभी सरकार चलाते थे, अब उनके पास कोई काम ही नहीं है. इसी कड़ी में शामिल हैं आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज. हालांकि ये तो कह ही सकते हैं क्रिएटिव इंसान तो क्रिएटिव ही होता है, अब नेता जी उसी में शामिल हो गए हैं. आमदनी का नया जरिया खोज डाला है, साथ ही जनता से जुड़े रहने का नया तरीका खोज निकाला है. जी हां, अब आप से नेता सौरभ भारद्वाज यूट्यूब पर आ चुके हैं. उनके चैनल का नाम है- ‘बेरोजगार नेताजी’.

सौरभ भारद्वाज ने अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के जो नतीजे आए, उसके बाद पूरी दिल्ली बदली है और हमारी जिंदगी तो पूरी तरह 180 डिग्री पलट गई है. यह कहा जा सकता है कि हम वो नेता हैं, जो बेरोजगार हो गए हैं.

यहां देखें वीडियो:


आज से नेता जी चैनल पर मिलेंगे:
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बहुत सारे लोग व्हाट्सएप और एक्स पर इस बात को लेकर प्रश्न कर रहे हैं. मैं आपको बताऊंगा कि चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी में क्या-क्या बदलता है. साथ-साथ मैं लोगों के सारे सवालों का जवाब भी दूंगा. हमारे चैनल का नाम ‘बेरोजगार नेताजी’ है. गुरुवार से मैं आपको अपने यूट्यूब चैनल पर मिलूंगा. इस चैनल के माध्यम से मैं अपनी यात्रा के बारे में साझा करना चाहता हूं. आपके सवालों का सीधे जवाब देना चाहता हूं. यहां आप मुझे अपने सवाल भी भेज सकते हैं. अभी तक यानी कि गुरुवार 12 बजकर 12 मिनट तक एक ही वीडियो अपलोड कर दिया गया है.

यहां क्या होगी बात:
‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल पर हर रोज नए विषय पर चर्चा होगी, जो जनता को सौरभ भारद्वाज के साथ जुड़ने और अपने विचार साझा करने का एक इंटरैक्टिव मंच प्रदान करेगा. लोग अपने सवाल और सुझाव भेज सकेंगे, जिससे यह प्लेटफॉर्म राजनीतिक चर्चा के लिए एक खुला मंच बन जाएगा. ‘बेरोजगार नेताजी’ चैनल पर पहला वीडियो गुरुवार को लाइव होगा, जो इस नई यात्रा की शुरुआत होगी.