नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था. वहीं अब थिएटर के बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है. तो अगर आपने अभीतक इसे थिएटर में नहीं देखा है तो घर बैठे परिवार के साथ फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- BRICS में हुई नए देशों की एंट्री, PM मोदी की मौजूदगी में इन 6 देशों को मिली पूर्ण सदस्यता
कहां देख सकते हैं फिल्म?
फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं. यह फिल्म गुरुवार, 24 अगस्त को ही ओटीटी पर स्ट्रीम कर दी गई. इस बात की जानकारी खुद प्राइम वीडियोज की टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए दी है.
यह भी पढ़ें- Delhi Metro Video: '..तेरे बाप का है' दिल्ली मेट्रो में फिर चले लात-घूंसे, आपस में भिड़ी महिलाओं का वीडियो वायरल
फिल्म में क्या है?
समीर विद्वांस की इस सॉफ्ट कॉमेडी फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर आम जनता तक, हर किसी ने सराहा है. वहीं अब इसके ओटीटी रिलीज से सब खुश हैं. यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा के साथ-साथ एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी देता है.