नई दिल्ली: टीवी की बेहतरीन अदाकारा दीपिका कक्कड़ भले ही अभी सीरियल की दुनिया से बाहर है लेकिन एक समय था जब वह अपने सीरियल से घर-घर में छाई हुई थीं. टीवी से भले ही दूर है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दीपिका अपने फैंस से रूबरू होती रहती है. अभी हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने बताया कि वह ऑनलाइन डिलीवरी स्कैम का शिकार हुईं है. उन्होंने बताया कि कैसे उनसे पैसे ठगने की कोशिश की गई थी.
दरअसल, दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब वीडियो पर बताया था कि उनके पास एक डिलीवरी ब्वॉय आया और उसने कहा कि ये आपका ऑर्डर है. दीपिका ने बताया कि वह अपने और अपने बेटे के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करती रहती है. उन्हें लगा कि उन्होंने अपने बेटे के लिए कुछ ऑर्डर किया होगा इसलिए उन्होंने उस पार्सल को ले लिया. एक्ट्रेस से कैश देने को कहा गया उन्होंने दे दिया. जब एक्ट्रेस ने उस पार्सल को खोला तब उन्हें पता चला कि वह उनका ऑर्डर नहीं है. अब ऐसे में उन्होंने उसको वापस करने की कोशिश की तब उनसे 4 नंबर का ओटीपी पूछा गया जिसको उन्होंने बताने से मना कर दिया और वह इस स्कैम का शिकार होने से बच गई.
आपको बता दें कि यह एक तरह का स्कैम है जिसमें पहले आपके पास एक डिलीवरी आएगी जो कि आपसे कैश देने के लिए कहेंगे. उसके बाद जब आप उसे रिटर्न करने का सोचेंगे तो वो आपसे ओटीपी पूछेंगे. अगर आपने ओटीपी बताई तो आपके सारे पैसे निकल जाएंगे.
आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इसी साल बेटे रूहान को जन्म दिया है. दीपिका कक्कड़ अब यूट्यूब के जरिए अपने फैंस से बात करती हैं.