menu-icon
India Daily

Saroj Khan: क्यों इस एक्ट्रेस को मारना चाहती थी सरोज खान?

Saroj Khan: हमेशा अपने करियर के शुरुआती संघर्षों के बारे में सोनाली बेंद्रे ने खुलकर बात की है. भले ही उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हों, लेकिन खुद को कभी एक अच्छा डांसर नहीं माना. उनकी डांस की कमी ने एक बार दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान को इतना निराश कर दिया था कि वे उन्हें 'मारने के लिए तैयार' हो गई थीं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saroj Khan
Courtesy: Social Media

Saroj Khan: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे ने हमेशा अपने करियर के शुरुआती संघर्षों के बारे में खुलकर बात की है. भले ही उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हों, लेकिन खुद को कभी एक अच्छा डांसर नहीं माना. उनकी डांस की कमी ने एक बार दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान को इतना निराश कर दिया था कि वे उन्हें 'मारने के लिए तैयार' हो गई थीं.

सोनाली बेंद्रे ने एक पुराने इंटरव्यू में अपने डांस के संघर्षों को याद करते हुए बताया कि कैसे फिल्म 'इंग्लिश बाबू देसी मेम' की शूटिंग के दौरान सरोज खान उन पर बेहद नाराज हो गई थीं. सोनाली ने कहा, 'मैंने ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’ की थी, जिसमें सरोज खान मुझे मारने के लिए तैयार थीं, क्योंकि मैं डांस नहीं कर सकती थी, और मैं एक बार डांसर का किरदार निभा रही थी.'

सोनाली बेंद्रे ने सुनाया डांस का किस्सा

सोनाली ने आगे बताया कि वह हर घंटे जब काम नहीं कर रही होती थीं, तो डांस सीखने की कोशिश करती थीं. उस समय अहमद खान, जो सरोज खान के सहायक थे, उन्हें रिहर्सल हॉल में ले जाकर सिखाते थे. आज के दौर की अभिनेत्रियों की तरह सोनाली के पास कोई औपचारिक डांस या एक्टिंग ट्रेनिंग नहीं थी. उन्होंने स्वीकार किया कि हर डांस सीक्वेंस उनके लिए एक बुरा सपना होता था. सोनाली ने कहा, 'यह विडंबना है. मैं डांसर नहीं हूं. मैंने कभी थिएटर नहीं किया. हर गाना मेरे लिए तनाव का कारण बनता था. रातों की नींद उड़ जाती थी और एसिडिटी हो जाती थी.' हालांकि, यह दिलचस्प है कि फिल्मों के फ्लॉप होने के बावजूद, उनके गाने अक्सर सुपरहिट साबित हुए.

हम्मा हम्मा में कैसे मिली सोनाली को जगह?

बॉलीवुड के गाने 'हम्मा हम्मा' में सोनाली बेंद्रे का परफॉर्मेंस आज भी याद किया जाता है. इस पर बात करते हुए सोनाली ने कहा, 'मुझे बुरा लगा कि मेरे पास पूरी फिल्म नहीं थी, सिर्फ एक गाना था. कई लोगों ने कहा कि मुझे यह नहीं करना चाहिए. आज भी मुझे नहीं पता कि मुझे यह मौका कैसे मिला, लेकिन मुझे याद है कि मैंने इसे स्वीकार कर लिया था.'