menu-icon
India Daily

गढ़वाली गाने में ठुमके लगाती नजर आई सारा अली खान, Sky Force का गाना किसने किया लीक?

Sara Ali Khan Dances To Garhwali Song: सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग के लिए उत्तराखंड के मसूरी में हैं. अब इसके सेट से एक बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सारा गढ़वाली गाने में ठुमके लगाती नजर आ रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sara Ali Khan Dances To Garhwali Song
Courtesy: Social Media

Sara Ali Khan Dances To Garhwali Song: सारा अली खान और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का एक वायरल वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. बता दें की सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग के लिए उत्तराखंड के मसूरी में हैं, जिसमें अक्षय कुमार और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया अहम किरदार में हैं. हालांकि, फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसके सेट से एक बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वीडियो में सारा और वीर गढ़वाली गाने पर साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की खासियत उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री है, जो देखने में बेहद आकर्षक लग रही है. उनके डांस मूव्स और जोड़ी को लेकर फैंस में जिज्ञासा भी बढ़ गई है. इस क्लिप में दोनों की मजेदार बॉन्डिंग साफ दिख रही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

सारा अली खान और वीर पहाड़िया का डांस

वीडियो में सारा अली खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं, एक्ट्रेस सफेद साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही है जबकि वीर पहाड़िया मूंछों के साथ काले रंग का ब्लेजर और सफेद ट्राउजर पहने हैंडसम लग रहे हैं. वीडियो का बैकग्राउंड गढ़वाली गाना है, जो मसूरी की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है. इस वीडियो के साथ-साथ एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सारा और वीर एक कैफे में शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.   

What are they shooting for?
byu/OkPaleontologist3673 inBollyBlindsNGossip

स्काई फोर्स फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने फिल्म के प्रमोशन के लिए एक सेप्शल गाना जोड़ा है, जो फिल्म के लिए लोगों के आकर्षण को बढ़ा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के सेट से इन BTS वीडियो का मकसद दर्शकों का ध्यान खींचना और फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें उत्साहित करना है.

कौन हैं वीर पहाड़िया ?

वीर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते और मुंबई के जाने माने बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के बेटे हैं. वीर के छोटे भाई शिखर पहाड़िया भी एक जाने-माने नाम हैं और वह इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को डेट कर रहे हैं.

वीर पहाड़िया और सारा अली खान की यह ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और इससे फिल्म स्काई फोर्स के लिए लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया है. वायरल हो रहे BTS वीडियो ने इस फिल्म के लिए दर्शकों के उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया है, और अब सभी का ध्यान फिल्म की रिलीज पर है.