menu-icon
India Daily

kartik-sara: 'दोनों शादी शुदा लग रहे..' कार्तिक आर्यन के घर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची सारा अली खान, फोटो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

kartik-sara: कार्तिक आर्यन के घर पर बप्पा का आशीर्वाद लेने कई सितारे पहुंचे जिनकी तस्वीरें सामने आई है लेकिन सारा अली खान को देखकर फैंस ज्यादा एक्साइटेड हुए है. सारा अली खान भी कार्तिक आर्यन के घर पर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची.

auth-image
Edited By: Priya Singh
kartik-sara: 'दोनों शादी शुदा लग रहे..' कार्तिक आर्यन के घर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची सारा अली खान, फोटो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन ने घर पर बप्पा का स्वागत किया है. बप्पा के आगमन से पूरा देश झूम रहा है. हर कोई अपने घर पर बप्पा को बुला रहा है. वहीं कार्तिक आर्यन ने भी भगवान गणेश की स्थापना अपने घर पर की है. कार्तिक आर्यन ने हर बार की तरह इस साल  भी बप्पा को लेकर आए है. अब इस बीच कार्तिक आर्यन के घर पर बप्पा का आशीर्वाद लेने कई सितारे पहुंचे जिनकी तस्वीरें सामने आई है लेकिन सारा अली खान को देखकर फैंस ज्यादा एक्साइटेड हुए है. सारा अली खान भी कार्तिक आर्यन के घर पर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची.

कार्तिक के घर पहुंची सारा अली खान

दरअसल, कार्तिक आर्यन ने अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया जहां बॉलीवुड से भी कई लोगों ने कार्तिक आर्यन के यहां शिरकत की, जिसमें सारा अली खान का भी नाम शामिल है. सारा इस दौरान मनीष मल्होत्रा के साथ कार्तिक आर्यन के घर पहुंची. सारा और कार्तिक की साथ की तस्वीरें भी सामने आई हैं. सारा अली खान ने पिंक कलर का सूट कैरी किया तो वहीं कार्तिक पीले कलर के कुर्ते में दिखाई दिए. दोनों इस दौरान काफी प्यारे दिख रहे है. सारा और कार्तिक के अलावा मनीष मल्होत्रा और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी दिखाई दे रही हैं.

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस तस्वीर को देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा सारा अपने ससुराल में है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कार्तिक  और सारा पति-पत्नी जैसे लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा दोनों को साथ देखकर काफी अच्छा लग रहा है. वहीं कुछ ने लिखा कि ये दोनों फिर साथ आ गए क्या?

आपको बता दें कि इनके अलावा मृणाल ठाकुर, एकता कपूर, कबीर खान और मिनी माथुर जैसे शख्सियत ने भी कार्तिक आर्यन के यहां जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया.