Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने खुलासा किया है कि वह अभी भी अपनी मां अमृता सिंह की अनुमति के बिना एक पैसा भी खर्च नहीं कर सकती हैं. सारा ने बताया कि उनका जीपे अकाउंट भी उनकी मां के फोन से जुड़ा हुआ है, जिससे यह ध्यान रखा जाए कि सारा एक समय पर कितना खर्च कर रही हैं.
टाइम्स नाउ समिट 2025 के एक सेशन के दौरान, सारा ने वित्तीय मामलों के बारे में खुलकर बात की. सारा ने मजाक में कबूल किया कि वह अपनी मां की अनुमति के बिना टिकट भी बुक नहीं कर सकती हैं.
बातचीत के दौरान सारा ने कहा, 'मैं इस बात को लेकर सजग और सतर्क रहती हूं कि मैं अपना पैसा कहां खर्च करती हूं. मुझे पैसे फिजूलखर्ची में खर्च करना पसंद नहीं है. लेकिन हां, बेशक, थोड़ा-बहुत खर्च करना...क्यों नहीं? मुझे यात्रा करना पसंद है, इसलिए मैं इसके लिए पैसे बचाती हूं. मेरे पास हर्मीस बैग नहीं है; मेरी मां के पास है और मैं उसे उधार लेती हूं. मैं चीजो में उपयोगिता तलाशती हूं. मैं एक दिन चैनल बैग खरीदने की ख्वाहिश रखती हूं. लेकिन अगर आप जारा में सहज हैं, तो यह भी बढ़िया है!'
अपने खर्चों के बारे में खुलते हुए, सारा ने साझा किया, 'मैंने सीखा है कि छोटी-छोटी चीजें अलग-अलग जगहों पर निवेश करनी चाहिए. मेरी मां मेरे पैसे पूरी तरह से संभालती हैं. यहां तक कि मेरा GPay खाता भी उनसे जुड़ा हुआ है. मेरे OTP उनके फोन पर आते हैं. पॉकेट मनी तो भूल ही जाइए, मैं उनके बिना टिकट भी बुक नहीं कर सकती. मैं जाती हूं, 'मम्मा, क्या मुझे OTP मिल सकता है'. वह हमेशा जानती है कि मैं कहां हूं. थोड़ी सी विसंगति, वो भी (वो भी) सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम ने खुलासा कर दिया'.
अमृता और उनके एक्स पति सैफ अली खान की बेटी सारा ने 2018 की केदारनाथ से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसमें दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत सह-कलाकार थे. उन्होंने इसके बाद रोहित शेट्टी की डायरेक्टेड सिम्बा; इम्तियाज अली की डायरेक्टेड लव आज कल; और डेविड धवन की डायरेक्टेड कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में उन्हें स्काई फोर्स में देखा गया था.
वह अगली बार अनुराग बसु की मेट्रो इन डिनो में नजर आएंगी. इसमें अनुपम खेर, कोंकणा सेन, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और आदित्य रॉय कपूर भी अहम किरदारों में हैं. यह एंथोलॉजी फिल्म इस साल 4 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली है.