menu-icon
India Daily

Sara Ali Khan: आलिया भट्ट से क्यों जलती थी सारा अली खान, सैफ की 'राजकुमारी बेटी' ने किया खुलासा?

सारा अली खान ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. मीडिया के साथ अपनी एक बातचीत के दौरान सारा अली खान ने आलिया भट्ट का जिक्र किया और कहा कि उन्हें एक बार आलिया भट्ट की प्रोफेशनल औल पर्सनल लाइफ से जलन हुई थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sara Ali Khan
Courtesy: Social Media

Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. मीडिया के साथ अपनी एक बातचीत के दौरान सारा अली खान ने आलिया भट्ट का जिक्र किया और कहा कि उन्हें एक बार आलिया भट्ट की प्रोफेशनल औल पर्सनल लाइफ से जलन हुई थी. केदारनाथ एक्ट्रेस ने साझा किया कि जब आलिया ने नेशनल अवॉर्ड जीता, तो उन्हें यह भावना महसूस हुई. उस समय, सारा अली खान ने यह भी सोचा कि आलिया की 'जिदगी सेट है' क्योंकि उनका एक बच्चा भी है. 

सारा ने साझा किया कि कैसे उन्होंने आलिया को 'अमानवीय' बना दिया और इस दौरान उनके सामने आने वाली 'चुनौतियों' पर विचार नहीं किया. जब आलिया को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला, तो सारा सोच रही थी कि भगवान उसे मिल गया, उसका एक बच्चा भी है, उसकी जिंदगी सेट है. लेकिन मुझे नहीं पता कि उसे यह सब पाने के लिए क्या-क्या सहना पड़ा. एक एक्टर के तौर पर सारा ने आलिया को अमानवीय बना दिया. 

सारा ने ईर्ष्या के बारे में की खुलकर बात

उस पल को याद करते हुए साला ने कहा किसी से हुई ईर्ष्या को महसूस करने से पहले किसी व्यक्ति की पूरी कहानी जानने के बारे में बात की. अक्सर, जब हम दूसरे लोगों से ईर्ष्या करते हैं, तो हम बिना किसी जानकारी के ऐसा महसूस करते हैं. हम ईर्ष्या करते हैं क्योंकि हम बस उस सफलता को देखते हैं और फिर हम उसे चाहते हैं. सारा ने कहा कि हम कभी नहीं देखते कि किसी की कामयाबी के पीछे क्या है, ईर्ष्या का मतलब अंधापन है,

आलिया के निजी जीवन के बारे में

आलिया ने अप्रैल 2022 में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ मुंबई में अपने अपार्टमेंट में पारंपरिक हिंदू समारोह में शादी के बंधन में बंधी. उसी साल 6 नवंबर को, उन्होंने अपनी बेटी राहा कपूर को जन्म दिया. अक्टूबर 2023 में, उन्होंने अपनी 2022 की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता.

फैंस आलिया को अगली बार संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में देखेंगे. इसमें रणबीर और विक्की कौशल भी होंगे. फैंस आलिया को शिव रवैल की डायरेक्टेड उनकी आगामी फिल्म अल्फा में भी देखेंगे. यह यशराज फिल्म्स की प्रशंसित जासूसी दुनिया में एक उल्लेखनीय अतिरिक्त होने के लिए तैयार है और 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.