menu-icon
India Daily

Metro In Dino: फाइनली अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक

अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी और फातिमा सना शेख भी हैं. सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर-स्टारर की रिलीज की तारीख पांचवीं बार तय हुई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Metro In Dino
Courtesy: social media

Metro In Dino: अनुराग बसु द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा 'मेट्रो इन दिनों' ने आखिरकार अपनी रिलीज़ डेट तय कर ली है. इस एंथोलॉजी में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं. 2022 में इसकी घोषणा के बाद से फिल्म की रिलीज़ की तारीख पांचवीं बार तय की गई है.

'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज डेट आई सामने

अपकमिंग फिल्म अनुराग बसु की फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है और इसका टाइटल भी 2007 की फिल्म के पॉपुलर गीत इन दिनों से लिया गया है. लाइफ इन ए मेट्रो में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनौत और शरमन जोशी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं.

'मेट्रो इन दिनों' अब 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पिछली रिलीज की तारीखें 8 दिसंबर 2023, 29 मार्च 2024, 13 सितंबर 2024 और 29 नवंबर 2024 थीं. फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फाइनल रिलीज की तारीख को कैप्शन के साथ शेयर किया, "जब प्यार, भाग्य और शहरी जीवन टकराते हैं, तो जादू होना तय है! मेट्रो...इन दिनों आपके पसंदीदा शहरों से दिल की कहानियां लेकर आई हैं! 4 जुलाई को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इसका अनुभव करें."

प्रीतम ने दिए मजेदार ट्रैक

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम, जिन्होंने लाइफ इन ए मेट्रो में अलविदा, इन दिनों, बातें कुछ अनकही सी और ओ मेरी जान जैसे चार्टबस्टर और यादगार ट्रैक दिए हैं, ने मेट्रो इन दिनों के लिए साउंडट्रैक भी तैयार किया है. इस फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स और अनुराग बसु प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है.

अनुराग बसु की 'आशिकी 3' भी है लाइन में?

'मेट्रो इन दिनों' के बाद अनुराग बसु के पास कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के साथ एक अनटाइटल्ड रोमांटिक ड्रामा भी है, जो इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है. हालांकि फिल्म का नाम अभी भी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म का नाम आशिकी 3 हो सकता है, जो आशिकी फ्रैंचाइज़ी को आगे ले जाएगा. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला-स्टारर यह फिल्म दिवाली 2025 पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना-स्टारर थामा के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित यह फिल्म स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2 के बाद मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली किस्त है.