Sanya Malhotra Birthday: छोटे रोल से खींची लाइमलाइट, फिर लीड रोल से मचाई धूम; जानें अब तक सान्या मल्होत्रा का कैसा रहा सफर
Sanya Malhotra Movies: आज, सान्या मल्होत्रा अपना 33वां जन्मदिन बन रही हैं. एक्ट्रेस अपने शानदार लुक्स और एक्टिंग के लिए पहचानी जाती थीं. चलिए इस आर्टिकल में उनके अब तक की शानदार करियर लाइफ के बारे में जानते हैं.
Sanya Malhotra Birthday: इस समय सान्या मल्होत्रा देश की सबसे पॉपुलर और टैलेंटेड कलाकारों में से एक हैं. एक्टर्स की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज' ने स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से किरदार को बखूबी निभाया. फिल्म में सान्या मल्होत्रा एक हाउसवाइफ का रोल प्ले कर रहीं थीं जिसके पति और ससुराल वाले उसके सपनों को कुचल देते हैं, उसके प्रयासों की कोई सराहना नहीं करते हैं. 'मिसेज' फिल्म मलयालम मूवी द ग्रेट इंडियन किचन के रीमेक है. आज, सान्या मल्होत्रा अपना 33वां जन्मदिन बन रही हैं. चलिए इस आर्टिकल में करियर लाइफ के बारे में जानते हैं.
सान्या मल्होत्रा ने दंगल (2016) में बबीता फोगट की भूमिका निभाई. हालांकि, उन्होंने आमिर खान के साथ एक सपोर्टिंग रोल में अपना करियर शुरू किया हो, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट से अलग पहचान बनाई थी. दंगल के बाद उन्होंने विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित 'पटाखा' (2018) में काम किया जिसमें उन्होंने गांव की दो बहनों में से एक का किरदार निभाया था. भले ही फिल्म को सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उसी साल उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ 'बधाई हो' में काम किया. यह एक ऐसी फिल्म जिसमें उनका रोल काफी छोटा था लेकिन फिर भी वह चर्चा में बनीं.
सान्या मल्होत्रा की शानदार फिल्म
सान्या मल्होत्रा की किस्मत कब चमकी जब उन्होंने लूडो (2020) और शकुंतला देवी (2020) फिल्म में काम किया था. फिर पगलैट (2021) में लीड रोल निभाकर इंडस्ट्री में पहचान बनाई. इस फिल्म में उन्होंने विधवा हुई एक महिला का रोल प्ले किया था.
एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म
सान्या मल्होत्रा ने शाहरुख खान के साथ जवान (2023) फिल्म में सहायक भूमिका निभाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगी. उनके साथ वरुण धवन और जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी.