Film Santosh: फिल्म 'संतोष' की रिलीज पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है. इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा. सेंसर बोर्ड ने यह फैसला इसीलिए लिया है क्योंकि फिल्म के कई सीन्स में महिलाओं के लिए नफरत, इस्लामोफोबिया और पुलिस द्वारा हिंसा के सीन दिखाने को लेकर चिंता जताई, जिसके चलते इस फिल्म की भारत में रिलीज को रोक दिया गया.
इंडिया में बैन क्यों हुई फिल्म 'संतोष'?
सेंसर बोर्ड ने महिलाओं के लिए नफरत, इस्लामोफोबिया और पुलिस द्वारा हिंसा के दृश्य दिखाने को लेकर चिंता जताई, जिसके चलते इस फिल्म की भारत में रिलीज को रोक दिया गया है. 'संतोष' एक ब्रिटिश और फ्रांसीसी प्रोडक्शन हाउस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित फिल्म है, जिसकी शूटिंग और सेट भारत में ही हुआ है. फिल्म को दुनिया भर से बेहतरीन रिव्यू मिले है.
निर्देशक ने क्या कहा?
'संतोष' की निर्देशक संध्या सूरी ने 'द गार्जियन' से बातचीत में इस फैसले को निराशाजनक और दिल तोड़ने वाला बताया है. उन्होंने कहा "यह हमारे लिए पूरी तरह से आश्चर्यजनक था क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ये मुद्दे भारतीय सिनेमा के लिए नए थे या पहले किसी अन्य फिल्म में नहीं उठाए गए थे."
सेंसर बोर्ड के कट्स पर रिएक्शन
संध्या सूरी ने यह भी बताया कि सीबीएफसी ने फिल्म में लंबे और व्यापक कट्स की मांग की थी, जिसे लागू करना संभव नहीं था. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था कि फिल्म भारत में रिलीज हो, इसलिए मैंने यह जानने की कोशिश की कि क्या इसे सफल बनाने का कोई रास्ता हो सकता है. लेकिन अंत में उन कट्स को करना और एक ऐसी फिल्म बनाना बहुत मुश्किल था."
संतोष फिल्म के बारे में
यह फिल्म संध्या सूरी द्वारा निर्देशित और लिखित है और इस साल 'संतोष' यूके से ऑस्कर के लिए भेजी गई. फिल्म उत्तर भारत में सेट है और एक विधवा महिला के बारे में है, जो पुलिस बल में शामिल होती है और एक युवा दलित लड़की की हत्या की जांच करती है. फिल्म में शाहना गोस्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसका प्रीमियर पिछले साल 77वें कान फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में हुआ था. हालांकि भारतीय दर्शक फिलहाल इसे बॉक्स ऑफिस पर नहीं देख पाएंगे.