Alia Bhatt: फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली अपने अनोखे आइडिया और फिल्मों की ताबड़तोड़ कमाई के लिए जानें जाते हैं. हाल ही में डायरेक्टर ने आलिया भट्ट के बारे में ऐसा खुलासा किया है जो शायद ही बेहद कम लोग जानते हो. डायरेक्टर ने कहा है कि जब उनकी फिल्म इंशाअल्लाह बंद हो गई तो वह, "हंस पड़ीं, रोईं, चिल्लाईं, गुस्सा किया और खुद को कमरे में बंद कर लिया". अपने इंटरव्यू के दौरान, भंसाली ने यह भी साझा किया कि जब आलिया भट्ट को बताया गया कि वह गंगूबाई काठियावाड़ी में गंगूबाई का किरदार निभाएंगी तो उन समय एक्ट्रेस का रिएक्शन क्या था.
इंशाअल्लाह बंद होने पर आलिया के रिएक्शन के बारे में खुलकर बात करते हुए भंसाली ने कहा, "मैं उनके साथ इंशाअल्लाह कर रहा था. फिर अचानक यह बंद हो गई. वह टूट गईं, हंसने लगीं, रोने लगीं, गुस्सा किया, गुस्सा किया और खुद को कमरे में बंद कर लिया. फिर मैंने एक हफ्ते बाद उन्हें फोन किया और कहा कि आप गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं.
उन्होंने कहा, 'लॉस एंजिल्स से, जहां मुझे (इंशाअल्लाह में) किरदार निभाना था, मैं कमाठीपुरा आई हूं. मैं यह कैसे करूंगी? मैं इस किरदार को नहीं जानती.' मैंने कहा, 'क्या तुम मुझ पर भरोसा करती हो, और क्या तुम मुझे जानती हो?' फिर मैं तुम्हारे अंदर की उस मजबूत महिला को पहचानूंगा क्योंकि मैं उसे तुम्हारी आंखों में देख सकता हूं. मैं देख सकता हूं कि तुम कितनी दृढ़ हो, तुम जो कुछ करती हो, उसके बारे में कितनी आश्वस्त हो, मैंने तुम्हारे व्यक्तित्व को समझा है.'
इसके साथ ही भंसाली ने कहा, "आप एक ऐसे एक्टर को कैसे पहचान सकते हैं जो कहता है, 'मुझे नहीं पता था कि मैं वेश्यालय की मैडम का किरदार निभा सकती हूं. मुझे नहीं पता था कि मेरी आवाज कम है, मुझे नहीं पता था कि मुझे वहां खड़े होकर यह करना है. मुझे मजा आने लगा है सर.' और वह बस उस किरदार में ढल गई. वह आज भी कभी-कभी गंगूबाई की तरह बात करती है. यह उसका एक हिस्सा है. उस पर विश्वास करना, उसे पहचानना बहुत खूबसूरत है."
भंसाली की डायेक्टेड गंगूबाई काठियावाड़ी एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसमें आलिया भट्टा अहम किरदार में हैं. यह फिल्म एस हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर बेस्ड है और गंगू की यात्रा पर आधारित है, जिसे मुंबई के कमाठीपुरा में एक वेश्यालय में बेच दिया गया था. इसमें शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा, जिम सर्भ और अजय देवगन भी शामिल हैं.