नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की भांजी शर्मिन सहगल (Sharmin Segal) अपनी आने वाली सीरीज के साथ 'ओटीटी प्लेटफॉर्म' पर अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनके शानदार डेब्यू के अलावा उनकी लाइफ में और भी कई चीजें हैं जो उन्हें स्पेशल फील कराने वाली हैं.
दरअसल, एक्ट्रेस सगाई कर चुकी है और कथित तौर पर 2023 के अंत तक इटली में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रही हैं.
डेस्टिनेशन वेडिंग
आपको बता दें कि शर्मिन सहगल ने इस साल की शुरुआत में अहमदाबाद के एक बिजनेसमैन से सगाई कर ली है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये जोड़ी 2023 के अंत तक इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग बना रही है.
शादी के भव्य होने की उम्मीद है और इसे यादगार बनाने की तैयारी चल रही है. हालांकि अभी शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
मलाल से की करियर की शुरुआत
बता दें, शर्मिन ने 2019 में फिल्म 'मलाल' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने को भी तैयार हैं. इस वेब शो में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसी बड़ी एक्ट्रेस हैं.
यह भी पढ़ें : Kajol: काजोल की लाडली को नहीं चाहिए अपनी जैसी बेटी, सुनकर होगी हैरानी