menu-icon
India Daily

The Bhootni Release Date: टल गई संजय दत्त की 'द भूतनी' की रिलीज़ डेट, अब इस दिन अजय देवगन की 'रेड 2' से टकराएगी

'द भूतनी' की रिलीज डेट सामने आ गई है. इस फिल्म में संजय दत्त और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं. पहले यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थी

auth-image
Edited By: Garima Singh
THE BHOOTNII NEW RELEASE DATE
Courtesy: X

THE BHOOTNII NEW RELEASE DATE: मोस्ट अवेटेड हॉरर फिल्म 'द भूतनी' की रिलीज डेट सामने आ गई है. इस फिल्म में संजय दत्त और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं. पहले यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थी लेकिन लेकिन अब यह 1 मई 2025 को रिलीज होगी.

इस नई तारीख पर फिल्म का सीधा मुकाबला अजय देवगन और रितेश देशमुख की 'रेड 2' से होगा. ये फिल्म मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है. 

संजय दत्त ने साझा किया नया पोस्टर

संजय दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'द भूतनी' की नई रिलीज डेट की घोषणा की. उन्होंने फिल्म का एक डरावना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं... वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है! लगा था 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना! #द भूतनी- 1 मई को सिनेमाघरों में 2025!" 

'द भूतनी' बनाम 'रेड 2' 

'द भूतनी' की रिलीज डेट बदलने से अब यह अजय देवगन की 'रेड 2'के साथ बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होगी. संजय दत्त और अजय देवगन के बीच गहरी दोस्ती जगजाहिर है. दोनों सितारे प्रतिस्पर्धा के बावजूद एक-दूसरे की फिल्मों का समर्थन करने के लिए जाने जाते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस हॉरर और एक्शन के महामुकाबले में किसे ज्यादा पसंद करते हैं. 

'द भूतनी' की खासियत

'द भूतनी' का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इसमें सनी सिंह, पलक तिवारी, निक और आसिफ खान जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं. संजय दत्त ने दीपक मुकुट के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है. यह फिल्म अपने डरावने कथानक और शानदार स्टारकास्ट के कारण पहले से ही चर्चा में है.

'रेड 2' का दम

दूसरी ओर, 'रेड 2' अजय देवगन की 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म अपने एक्शन और ड्रामा के लिए दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं.