menu-icon
India Daily

Sanjay dutt: संजय दत्त की फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक हुआ जारी, AntonyDas के रूप में दिखा एक्टर का नया अंदाज

Sanjay dutt: अब इस बीच अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर इनकी आगामी फिल्म 'लियो' के निर्माताओं ने भी एक्टर का पहला लुक जारी किया है. संजय दत्त का ये अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह इस पर भरकर प्यार लुटा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Sanjay dutt: संजय दत्त की फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक हुआ जारी, AntonyDas के रूप में दिखा एक्टर का नया अंदाज

नई दिल्ली: अभिनेता संजय दत्त ने अभी हाल ही में अपना 64वां जन्मदिन मनाया है. इनके जन्मदिन पर DOUBLE ISMART फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक जारी किया गया. अब इस बीच अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर इनकी आगामी फिल्म 'लियो' के निर्माताओं ने भी एक्टर का पहला लुक जारी किया है. संजय दत्त का ये अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह इस पर भरकर प्यार लुटा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस लुक के बारे में पूरी डिटेल-

लोकेश कनगराज ने संजय दत्त का फर्स्ट लुक किया जारी

दरअसल, शनिवार को लेखक-निर्देशक लोकेश कनगराज ने ट्विटर पर फिल्म 'लियो' का फर्स्ट लुक जारी किया है. लोकेश कनगराज ने वीडियो साझा कर लिखा, “#AntonyDas से मिलें, हम सभी की ओर से आपके लिए एक छोटा सा उपहार संजय दत्त सर! आपके साथ काम करना वास्तव में खुशी की बात थी! #HappyBirthdaySanjayDutt #Leo”. निर्देशक लोकेश ने संजय दत्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लुक को शेयर किया है.

वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एंटनी दास के रूप में संजय को एक विशाल सभा के बीच से गुजरते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद अभिनेता को करीब से देखा जाता है, जिनका लुक काफी शानदार है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म जो कि संजय की तमिल में डेब्यू फिल्म है. इससे पहले संजय दत्त कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' में दिखाई दिए थे.

sanjay2
 

आगामी प्रोजेक्ट

वहीं आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो इससे पहले साल 2021 की ब्लॉकबस्टर 'मास्टर' के बाद विजय और कनगराज के बीच फिर से रियूनियन हुआ है. फिल्म में तृषा कृष्णन भी दिखाई दे रही है. उन्होंने पहले विजय के साथ कई तमिल हिट फिल्में दी हैं जो कि 'घिल्ली', 'कुरुवी', 'थिरुपाची' और 'आथी' का नाम शामिल है. फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट का अभी भी इंतजार है. इसके अलावा, संजय दत्त एक साइंस-फिक्शन हॉरर कॉमेडी 'द वर्जिन ट्री' में भी दिखाई देंगे, जिसमें सनी सिंह, मौनी रॉय और पलक तिवारी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, यह फिल्म अभिनेता अरशद वारसी के साथ एक अनटाइटल्ड कॉमेडी भी है.