menu-icon
India Daily

'सनम तेरी कसम' फेम मावरा होकेन ने किया निकाह, पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी संग रचाई खूबसूरत शादी, देखें तस्वीरें

मावरा होकेन और अमीर गिलानी की शादी न केवल उनके लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी बेहद खास है. उनकी शानदार वेडिंग तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और फैंस उन्हें जिंदगीभर खुश रहने की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mawra Hocane Wedding
Courtesy: Social Media

Mawra Hocane Wedding: पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' में अपने बेहतरीन अभिनय से भारतीय दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, अब अपने नए जीवन की शुरुआत कर चुकी हैं. मावरा ने पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी से शादी कर ली है. इस जोड़ी ने अपनी शादी की खबर को सबसे दिल छू लेने वाले अंदाज में सोशल मीडिया पर साझा किया, जहां उनकी खूबसूरत तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया.

5 फरवरी 2025 को मावरा होकेन और अमीर गिलानी ने अपने खास दिन की कुछ मनमोहक तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. इन तस्वीरों में नवविवाहित जोड़ा प्यार और खुशी से झूमता नजर आ रहा है. खुले आसमान के नीचे, हाथों में हाथ डाले, एक-दूसरे की बाहों में खोए इस जोड़े की ये तस्वीरें किसी सपने से कम नहीं लग रही थीं.

मावरा होकेन और अमीर गिलानी ने रचाई शादी

सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए मावरा ने एक भावनात्मक कैप्शन साझा करते हुए लिखा, 'और अराजकता के बीच... मैंने तुम्हें पा लिया. बिस्मिल्लाह 5.2.25.' इस दौरान मावरा हल्के नीले रंग के खूबसूरत कढ़ाई वाले लहंगे में नजर आईं, जिस पर नीले और गुलाबी रंग के जटिल डिज़ाइन उकेरे गए थे. वहीं, अमीर गिलानी ने काले रंग का क्लासिक कुर्ता-पायजामा और स्टोल पहनकर एकदम रॉयल लुक अपनाया था. 

फैंस ने नए कपल पर लुटाया प्यार

जैसे ही एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया, फैंस बधाई देने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'परफेक्ट जोड़ी!' दूसरे फैन ने लिखा, 'माशाअल्लाह! मेरा पूरा दिल ❤️🥹 आप दोनों को हमेशा खुश देखना चाहते हैं!' तीसरे यूजर ने लिखा, 'हे भगवान! यह बहुत प्यारा है! बधाई हो, मावरा!'
एक और कमेंट में कहा गया, 'सबसे खूबसूरत जोड़ी! अल्लाह आपको खुश रखे!' फैंस लंबे समय से मावरा और अमीर को एक जोड़ी के रूप में देखना चाहते थे, और अब उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो गई.

मावरा होकेन और अमीर गिलानी इससे पहले 'सबात' और 'नीम' जैसे पॉपुलर पाकिस्तानी टेलीविजन नाटकों में साथ काम कर चुके हैं. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था, लेकिन उनके सोशल मीडिया इंटरैक्शन्स और सार्वजनिक उपस्थितियों के कारण फैंस के बीच यह चर्चा थी कि वे रिलेशनशिप में हैं.

फिर से होगी रिलीज 'सनम तेरी कसम'

गौरतलब है कि मावरा होकेन ने बॉलीवुड में अपनी पहचान फिल्म 'सनम तेरी कसम' (2016) से बनाई थी, जिसमें उन्होंने अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ अभिनय किया था. यह रोमांटिक फिल्म दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी और आज भी इसकी गहरी छाप है. अब, यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होने जा रही है, जिससे वैलेंटाइन डे के मौके पर रोमांस का नया दौर शुरू होगा.