Champions Trophy 2025

Harshvardhan Rane Struggle Life: कभी 20 रुपये की होती थी पूरे दिन की कमाई, 'सनम तेरी कसम' फेम हर्षवर्द्धन राणे का स्ट्रगल पर छलका दर्द

'सनम तेरी कसम' के अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे इन दिनों काफी चर्चा में चल रहे हैं. एक्टर ने बिना किसी गॉड फादर के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. हाल ही में एक्टर ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलासा किया है. हर्षवर्द्धन ने कहा कि स्ट्रगल लाइफ में उन्होंने 20 रुपये प्रतिदिन पर वेटर के रूप में काम किया था.

social media

Harshvardhan Rane Struggle Life: साल 2016 की फिल्म 'सनम तेरी कसम' को हाल ही में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया और जो फिल्म अपनी शुरुआती रिलीज पर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, उस फिल्म ने अब दोबारा रिलीज होने के 10 दिनों के भीतर 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हुए कैश रजिस्टर में धूम मचा दी. फिल्म इंडस्ट्री में हर्षवर्द्धन राणे का सफर उनकी फिल्म के भाग्य को दर्शाता है. उन्होंने बिना किसी कनेक्शन के इंडस्ट्री में प्रवेश किया और मुंबई में रहने के लिए वेटिंग टेबल समेत कई नौकरियां कीं.

कभी 20 रुपये की होती थी पूरे दिन की कमाई

'सनम तेरी कसम' के अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे इन दिनों काफी चर्चा में चल रहे हैं. एक्टर ने बिना किसी गॉड फादर के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. हाल ही में एक्टर ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलासा किया है. हर्षवर्द्धन ने कहा कि स्ट्रगल लाइफ में उन्होंने 20 रुपये प्रतिदिन पर वेटर के रूप में काम किया था. 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' से इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने एक हॉस्टल मेस में वेटर के रूप में काम करना शुरू किया. मुझे एक एसटीडी बूथ पर 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से रजिस्टर मेंटेन करने की नौकरी मिली थी.'

हर्षवर्द्धन राणे ने आगे बताते हुए कहा  कि 'उन्हें फिर एक कैफे में 20 रुपये प्रतिदिन पर काम मिला. पहला स्ट्रगल खाना और 10 रुपये की कमाई के साथ घर खोजने का था, साबुन पर किसी और के बाल चिपके होंगे. तब संघर्ष एक डिओडोरेंट ढूंढने का था क्योंकि मैं रसोई में काम करने वाले चार या पांच पुरुषों के साथ सोता था और मुझे गंध की समस्या थी. मुझे याद है जब मैंने पहली बार पैसा कमाना शुरू किया था, तो मुझे मैकडॉनल्ड्स में एक परफ्यूम मिला था और एक शेक भी मिला था.'

'अभी भी निर्माताओं से काम मांगने से नहीं कतराता'

उन्होंने आगे कहा, 'यहीं से मेरा संघर्ष शुरू हुआ. तो, उसके बाद, यह सब मेरे लिए संघर्ष नहीं है. जब तक मुझे खाना, साफ बिस्तर और नहाने के लिए गर्म पानी नहीं मिल रहा, तब तक मुझे नहीं लगा कि यह संघर्ष है.' अपने करियर की शुरुआत में कठिनाइयों का सामना करने के बाद हर्षवर्द्धन राणे ने खुलासा किया कि 'वह अभी भी निर्माताओं से काम मांगने से नहीं कतराते हैं, बावजूद इसके कि उनके दोस्तों ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी थी. बता दें कि इन दिनों हर्षवर्द्धन राणे की फिल्म 'सनम तेरी कसम' अपनी रि-रिलीज पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.