Bigg Boss OTT 3: आज बिग बॉस का घर युद्ध का मैदान बन गया, जहां शो के कंटेस्टेंट सना मकबूल और रणवीर शौरी के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली. मौका बिग बॉस के घर में किसी को मुखिया बनाने का था. इस दौरान रणवीर शौरी ने कुछ ऐसा कह दिया जिस पर एक्ट्रेस ने अपना आपा खो दिया और उन्होंने रणवीर शौरी को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
किस बात पर हुआ झगड़ा
बुड्ढे जैसी आंखें मुझे मत दिखाना
जब रणवीर ने सना को मैंटल कहा तो सना ने रणवीर से कहा कि वह इस घर को छोड़कर पागलखाने चले जाएं. सना ने कहा कि बुड्ढे जैसी आंखें मुझे मत दिखाना, या तो अपने घर जाओ या फिर पागलखाने चले जाओ. हालांकि सना के बयान पर रणवीर ने चुप रहते हुए इस मामले को ज्यादा तूल देना ठीक नहीं समझा. हालांकि, उन्हें देखकर साफ पता चल रहा था कि वह सना की बातों से काफी क्रोधित हैं.
अरमान मलिक को बनाया गया घर का मुखिया
बिग बॉस ओटीटी 3 के बुधवार के एपिसोड में अरमान मलिक को घर का मुखिया घोषित कर दिया गया.