menu-icon
India Daily

सना खान ने संभावना सेठ को बुर्का पहनने को कहा, वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में क्यों मचा बवाल?

Sana Khan: सना खान से हाल ही में एक्ट्रेस संभावना सेठ से मुलाकात की जिसका व्लॉग संभावना सेठ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. व्लॉग में सना को संभावना सेठ के कपड़ो पर कमेंट करते और उन्हें बुर्का पहनने का दबाव बनाते देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sana Khan
Courtesy: Social Media

Sana Khan: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने हाल ही में अपने आने वाले पॉडकास्ट के लिए एक्ट्रेस सना खान से मुलाकात की. संभावना ने अपनी मुलाकात को अपने व्लॉग में दिखाया, जहां सना खान ने उनके कपड़े पहनने के तरीके पर अपनी राय सआझा की और इसके साथ ही उन्हें बुर्का पहनने का भी सुझाव दिया. जैसे ही संभावना का ये व्लॉग लोगों ने देखा तो उन्हें सना खान का ये सुझाव बिल्कुल पसंद नहीं आया. नेटिजन्स ने एक्ट्रेस को सना को राय देने के लिए जमकर ट्रोल करना भी शुरु कर दिया.

संभावना और सना का व्लॉग

छह दिन पहले, संभावना ने एक व्लॉग अपने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह सना के पॉडकास्ट की तैयारी करती हुई दिखाई दे रही थीं. दोनों ने पहले एक मजेदार बातचीत की, जिसमें उन्होंने बिग बॉस के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे वे घर में एक-दूसरे से लड़ते थे और साथ ही मस्ती भी करते थे. बाद में, जब सना जाने वाली थीं, तो उन्होंने संभावना से पूछा, जो पीले रंग का कुर्ता पहने हुए थीं, कि क्या वह अपने कपड़े बदलने जा रही हैं, जिस पर एक्ट्रेस ने मना कर दिया.

इसके बाद सना को उनके कपड़ो के बारे में बोलते और मजाक में उनसे बुर्का पहनने के लिए कहते हुए देखा गया. हंसते हुए उन्होंने कहा, 'तेरे पास एक अच्छी सलवार कमीज नहीं है...थप्पड़ चाहिए? तुम्हारा दुपट्टा कहां है? बुर्का लाओ...संभावना को बुर्का पहनाओ'.

बुर्का पहनने पर संभावना का जवाब

इस पर संभावना ने जवाब दिया, 'मुझे कुछ और नहीं सूट कर रहा था क्योंकि मेरा वजन बहुत बढ़ गया है. मेरा वजन लगभग 15 किलो बढ़ गया है. कोई बात नहीं. लोग हमारे कपड़ों पर नहीं, बल्कि हमारी बातों पर ध्यान देंगे. लोग हमें वैसे ही पसंद करेंगे जैसे हम हैं.' सना को यह भी कहते हुए देखा गया कि वह किमोनो या जैकेट पहनें.

सना के बयान पर नेटिजन्स का रिएक्शन

सना का कमेंट इंटरनेट यूजर्स का पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अगर सना चाहती है कि लोग उसकी संस्कृति और उसके ड्रेसिंग सेंस को स्वीकार करें, तो उसे दूसरों का भी सम्मान करना चाहिए कि वे कौन हैं. बहुत ही प्रतिगामी.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ईमानदारी से, मुझे यह पसंद नहीं आया कि कैसे सना संभावना के पहनावे पर अपने विचार थोप रही थी... जियो और दूसरों को जीने दो.' तीसरे ने लिखा, 'उसका यह कहना थोड़ा असभ्य था कि तुम ढक कर रहो, जैसे कि तुम जो चाहो पहनो.'