menu-icon
India Daily

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सरोगेसी के लिए राजी हुए रूही और रोहित, अरमान को इस वजह से होगी दिक्कत?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही, रोहित सरोगेसी के लिए सहमत नहो गए हैं लेकिन अरमान को एक वजह से दिक्कत होगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Courtesy: social media

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस के लिए एक और नया मोड़ आने वाला है. पांच महीने की छलांग के बाद दर्शकों ने देखा कि अरमान और अभिरा गर्भधारण करने के लिए आईवीएफ उपचार का विकल्प चुनते हैं. हालांकि अभिरा की सेहत को देखते हुए इलाज फेल हो जाता है. वह टूट गई है और वह मां बनना चाहती है क्योंकि कावेरी और विद्या अक्सर उसे गर्भधारण न कर पाने के लिए मज़ाक उड़ाती थीं. इलाज फेल होने के बाद सभी दरवाजे बंद होते दिख रहे थे. अब अरमान और अभिरा के पास बच्चा पैदा करने का एकमात्र तरीका सरोगेसी है.

सरोगेसी के लिए राजी हुए रूही और रोहित

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम सरोगेसी ट्रैक देखेंगे. रूही सरोगेट मां बनने के लिए राजी हो जाएगी. सोशल मीडिया पर चल रहे शो के नए क्लिप में, हम रूही और रोहित को अरमान (रोहित पुरोहित) और अभिरा (समृद्धि शुक्ला) की मदद के लिए आगे आते हुए देखते हैं. वे सरोगेसी के लिए सहमत होते हैं और अरमान, अभिरा को अपना फैसला बताते हैं. 

हालांकि अरमान इस प्लान के साथ नहीं है. नए क्लिप में हम अरमान को रूही के सरोगेट मां बनने के विचार पर आपत्ति करते हुए देखते हैं. वह कहता है कि वह अपनी बाकी की जिंदगी रूही और रोहित के एहसानों का बोझ नहीं उठाना चाहता. "मैं अपनी बाकी की जिंदगी रूही और रोहित के एहसासों की कीमत नहीं चुकाना चाहता," वह कहता है उनका कहना है कि यही एकमात्र तरीका है जिससे वह मां बन सकती हैं और इसके लिए वह कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं.

अरमान को इस वजह से होगी दिक्कत?

फैंस अरमान की राय से सहमत हैं. सोशल मीडिया पर एक कमेंट में लिखा है, "यह बहुत गलत है, अरमान यहीं हैं, उन्होंने अपनी आधी लाइफ पोद्दार्स की एहसान में काट दिया, अब बाकी का लाइफ रूही और रोहित का एहसान पर नहीं जीना चाहती वो रूही का प्रॉब्लम का है देखना ये जरूर फिप मारेगा."

आखिरकार अरमान मान जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कागजों पर हस्ताक्षर करेगा और रूही को सरोगेट मदर बनने की सहमति देगा. हालांकि प्रशंसक पहले से ही कुछ बड़े ट्विस्ट का अनुमान लगा रहे हैं. कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि रूही गर्भवती हो जाएगी. कुछ लोग यह भी सोच रहे हैं कि जब पोद्दार को सरोगेसी की सच्चाई पता चलेगी तो क्या होगा.