menu-icon
India Daily

'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर', शाहरुख खान के जवान के डॉयलाग को समीर वानखड़े ने बताया घटिया!

समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर,' पर अपना रिएक्शन देकर हर तरफ सुर्खियां बटोरी हैं. शाहरुख खान की फिल्म जवान के इस डायलॉग को वानखेड़े ने 'सस्ता' और 'थर्ड-रेटेड' बताया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sameer Wankhede-Shah Rukh Khan
Courtesy: Social Media

Sameer Wankhede-Shah Rukh Khan: पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल चीफ समीर वानखेड़े, जिन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 2021 में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट में गिरफ्तार किया था, ने एक्टर की फिल्म जवान के विवादास्पद डायलॉग पर अपना रिएक्शन दिया है. इस डायलॉग को लेकर कुछ लोगों का मानना था कि यह शाहरुख खान के वानखेड़े पर कटाक्ष करने की कोशिश हो सकती है.

'बाप, बेटा' डायलॉग पर रिएक्शन

शाहरुख खान की फिल्म जवान में एक डायलॉग है, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर,' जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही थी. इस डायलॉग को लेकर कई दर्शकों ने यह अनुमान लगाया कि यह समीर वानखेड़े पर एक निशाना हो सकता है. फिल्म में यह डायलॉग उस समय चर्चा का विषय बना, जब वानखेड़े ने अदालत में एक हलफनामा पेश किया था, जिसमें शाहरुख खान ने उनसे और NCB से आर्यन खान पर नरम रुख अपनाने की गुहार लगाई थी.

समीर वानखेड़े ने इस डायलॉग पर अपना रिएक्शन देते हुए इसे 'सस्ता' और 'थर्ड-रेटेड' बताया. वानखेड़े ने कहा, 'जहां तक 'बाप' और 'बेटा' शब्दों का सवाल है, ये बेहद घटिया और तीसरे दर्जे के लगते हैं. हम एक सुसंस्कृत समाज में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ये बस सड़क किनारे के डायलॉग हैं.' उन्होंने यह भी साफ किया कि वह शाहरुख खान या फिल्म के इस डायलॉग का नाम लेकर उन्हें पॉपुलर नहीं करना चाहते.

आर्यन खान ड्रग्स केस 

आर्यन खान के ड्रग्स मामले पर बात करते हुए वानखेड़े ने कहा कि यह मामला उनके करियर का सबसे छोटा मामला था. उन्होंने कहा, 'मैं इसे अपने करियर के सबसे छोटे मामलों में से एक के रूप में सोचना पसंद करूंगा - कमरे में एक सूक्ष्मजीव.' वानखेड़े ने यह भी बताया कि उन्हें इस मामले को लेकर किसी तरह का डर नहीं है और न ही वह कुछ छिपा रहे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने कहा, 'मुझे इस पर टिप्पणी करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि मैंने कोर्ट में हलफनामा दिया है कि मैं इस मामले पर बात नहीं करूंगा.'

समीर वानखेड़े ने साफ किया कि मामला अब कोर्ट में है और इस पर वह तब तक कुछ नहीं कह सकते जब तक कोर्ट अपना फैसला नहीं दे देता. उन्होंने कहा, 'एक बार कोर्ट अपना फैसला सुना दे, तो मैं इस पर विस्तार से जरूर बात करूंगा.' उन्होंने यह भी बताया कि हालांकि वह इस मामले में बात करना चाहते हैं.

आर्यन खान की रिहाई

मई 2022 में, अपर्याप्त सबूतों की वजह से आर्यन खान को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया. आर्यन की रिहाई के बाद शाहरुख खान की फिल्म जवान में यह डायलॉग आया, जिसे लेकर अब समीर वानखेड़े ने अपना रिएक्शन दिया.