menu-icon
India Daily

'याद रखना दोस्तों...' लाइव शो में छलका समय रैना का दर्द, India's Got Latent विवाद पर तोड़ी चुप्पी

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना इस समय होरोविट्ज थिएटर में अपने लाइव शो के दौरान भावुक हो गए. मंच पर आते ही उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन दर्शकों की गूंजती तालियों के बीच उन्होंने खुद को संभाला और अपना शो जारी रखा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Samay Raina
Courtesy: Social Media

Samay Raina: जाने माने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना हाल ही में कनाडा के एडमोंटन स्थित मायर होरोविट्ज थिएटर में अपने लाइव शो के दौरान भावुक हो गए. इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े एक विवाद के चलते समय पिछले कुछ समय से लगातार खबरों में बने हुए हैं. विवादों के चलते उन पर पड़े मानसिक दबाव की झलक साफ उनके चेहरे लाइव शो में साफ दिखी. मंच पर आते ही उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन दर्शकों की गूंजती तालियों के बीच उन्होंने खुद को संभाला और अपना शो जारी रखा.

लाइव शो में छलके कॉमेडियन के आंसू

लाइव शो से कॉमेडियन के फैन शुभम दत्ता ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस पल के बारे में खुलकर बात करते हुए साझा किया. उन्होंने लिखा, 'मैंने पहली बार देखा कि एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, जिसे लोग हंसाने के लिए जानते हैं, मंच पर आंसुओं के साथ खड़ा था, जबकि दर्शक लगातार उनका नाम पुकार रहे थे.' दत्ता ने बताया कि समय रैना काफी थके और तनावग्रस्त नजर आ रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने पेशेवर अंदाज में खुद को संभाला और दो घंटे तक दर्शकों को हंसाने की पूरी कोशिश की.

रणवीर अल्लाहबादिया विवाद पर समय का जवाब

शो के दौरान जब एक दर्शक ने हल्के-फुल्के अंदाज में समय रैना पर टिप्पणी की, तो उन्होंने चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिया और विवाद का जिक्र किया. शुभम ने लिखा, 'कई बार ऐसा लगा कि समय कुछ मजेदार कह सकते थे, लेकिन उन्होंने संयम बरतते हुए कहा – ‘बस भाई, बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना.’

इतना ही नहीं शो समाप्त होने से पहले समय रैना ने हाल की घटनाओं को लेकर भी अपने फैंस के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने दर्शकों का धन्यवाद किया और कहा, 'शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं.'

जैसे ही उन्होंने ये शब्द कहे, पूरे थिएटर में तालियों की गूंज सुनाई दी. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि कॉमेडी के पीछे भी एक कलाकार के संघर्ष और भावनाएं छुपी होती हैं.