'....कुछ नहीं जानतीं, अनपढ़ हैं' डॉक्टर ने हेल्थ को लेकर समांथा पर कसा तंज, अब दिया तगड़ा जवाब
अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु आज साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी नाम कमा चुकी हैं. इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है.
Samantha Ruth Prabhu: अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु आज साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी नाम कमा चुकी हैं. इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने डॉक्टर को जवाब दिया है. दरअसल, डॉक्टर ने हेल्थ को लेकर समंथा पर तंज कसा था और उन्हें हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन के उपयोग के बारे में एक पोस्ट डालने पर उनकी काफी आलोचना की थी. साथ ही उन्हें 'अनपढ़' कहा.
अब समांथा प्रभु ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा बयान जारी कर डॉक्टर से विनम्र रहने को कहा. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैंने पिछले कुछ महीनों में कई अलग दवाएं ली है. मैंने कई दवाएं खाई है, जिस दवा को खाने की मैंने सलाह दी उसको मैंने खुद भी इस्तेमाल किया है. मेरे हिसाब से इनके इलाज काफी महंगे होते है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इन इलाज का खर्चा उठा पाई लेकिन हर कोई आर्थिक रूप से इतना मजबूत नहीं होता है. इसलिए मैंने जो सलाह दी दूसरों के बारे में सोचकर और उन्हें फायदा पहुंचे तभी दी है.
समांथा ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘मैं इतनी बेवकूफ नहीं हूं कि किसी इलाज की वकालत करूं. मैंने जो सजेस्ट किया उसके पीछे मेरा एक ही मकसद था कि लोग आसानी से इसका इलाज करवा पाएं क्योंकि उस दर्द को मैंने झेला है तो मैंने बताया और मुझे खुद इस दवा के बारे में एक सुझाव एक अच्छे डॉक्टर ने दिया था. वो एमडी हैं जिन्होंने 25 साल तक DRDO में काम किया है.’
अभिनेत्री ने कहा एक व्यक्ति ने अपने कड़े शब्दों से मेरी निंदा की है, मैं मानती हूं कि इस चीज का उन्हें ज्यादा ज्ञान होगा लेकिन अगर वो अपनी भाषा को थोड़ा ठीक रखते तो मुझे अच्छा फील होता, और हां मैं अपनी पोस्ट या सलाह से पैसे नहीं कमा रही हूं न ही किसी का सपोर्ट कर रही हूं. बस मेरा मकसद लोगों की हेल्प करना था जो मैंने किया.