menu-icon
India Daily

Samantha Ruth Prabhu: तलाक को भूल आगे बढ़ी सामंथा रुथ प्रभु, मिटा दी एक्स पति नागा चैतन्य की ये खास याद!

सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपने टैटू से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उनकी कलाई का टैटू फीका दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस का फीका टैटू देख लोगों को लगा की एक्ट्रेस शायद इस टैटू को मिटाने की कोशिश कर रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Samantha Ruth Prabhu
Courtesy: Social Media

Samantha Ruth Prabhu: साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपने टैटू से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उनकी कलाई का टैटू फीका दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस का फीका टैटू देख लोगों को लगा की एक्ट्रेस शायद इस टैटू को मिटाने की कोशिश कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि यह टैटू वही है जो उनके एक्स पति नागा चैतन्य और एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बाद अपनी कलाई पर बनवाया था.

रविवार की सुबह, सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर कीं, और उनमें से एक में, वह अपनी हथेली पर चेहरा टिकाए हुए ड्रिंक पीती हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो में, एक्ट्रेस की कलाई पर टैटू दिखाई दे रहा है, हालांकि वह फीका पड़ गया है.

कलाई का टैटू मिटाने की कोशिश कर रही सामंथा

जैसे ही सामंथा रुथ प्रभु ने पोस्ट शेयर की, वह स्पेशल तस्वीर वायरल हो गई, और फैंस ने कहा कि एक्ट्रेस आखिरकार अपना टैटू हटवा रही हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'उनके लिए अच्छा है! आगे बढ़ने का समय आ गया है,' दूसरे ने लिखा,'उम्मीद है कि वह अपने खुशहाल स्व में वापस आ जाएंगी.' तीसरे ने लिखा, 'अब वह शांति से रह सकती हैं,'  

वहीं शेयर की गई बाती तस्वीरों में सामंथा अपने मजेदार पक्ष के साथ-साथ अपने पेशेवर जीवन की झलकियां भी दिखाती हैं.

सामंथा और चैतन्य ने शादी के 4 साल बाद लिया तलाक

सामंथा और चैतन्य ने अपनी शादी के बाद अपने शरीर पर मिलते-जुलते टैटू बनवाए थे और बाद में उन्होंने मोर्स कोड में खुलासा किया था कि यह उनकी शादी की तारीख थी. दोनों ने अक्टूबर 2017 में शादी की, लेकिन 2021 में उनके फैंस को झटका लगा जब उन्होंने अपने तलाक की घोषणा की.

दिसंबर 2024 में, चैतन्य ने साउथ एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला से एक बार फिर शादी कर ली. दूसरी ओर, सामंथा के बारे में अफवाह है कि वह राज एंड डीके फेम राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं, लेकिन दोनों ने न तो इन खबरों को स्वीकार किया है और न ही खंडन किया है.