menu-icon
India Daily

Samantha Ruth Prabhu Divorce: क्या सामंथा रूथ प्रभु की बीमारी बनी नागा चैतन्य संग उनके तलाक की वजह? एक पोस्ट ने क्यों मचा दी हलचल

Samantha Ruth Prabhu Divorce: पुरुष की तरफ से तलाक की वजह की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस पोस्ट ने सामंथा रूथ प्रभु के लाइक ने न केवल सामंथा के फैंस, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी बहस छेड़ दी है. आइए, इस खबर के हर पहलू को विस्तार से जानते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Samantha Ruth Prabhu
Courtesy: Social Media

Samantha Ruth Prabhu Divorce: साउथ की लेडी सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट को 'लाइक' किया है जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है. एक्ट्रेस की लाइक की हुई पोस्ट में पुरुषों के अपने बीमार पार्टनर को छोड़ने की कड़वी सच्चाई पर चर्चा की गई थी. इस पोस्ट ने न केवल सामंथा के फैंस, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी बहस छेड़ दी है. 

इंस्टाग्राम पेज 'सक्सेसवर्स' ने हाल ही में यूट्यूब चैनल 'डायरी ऑफ ए सीईओ' के एक वीडियो का एक पार्ट शेयर किया है, जिसका टाइटल था: 'पुरुष बीमार पार्टनर को क्यों छोड़ते हैं: रिलेशनशिप को छोड़ने के पीछे की कड़वी सच्चाई'. इस पोस्ट में चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए गए, जिसमें बताया गया कि 'पुरुषों के अपने पार्टनर को छोड़ने की संभावना 624% अधिक होती है अगर वह गंभीर रूप से बीमार हो जाती है, जबकि महिलाएं अपने बीमार जीवनसाथी के साथ रहती हैं और उनकी देखभाल करती हैं'. 

सामंथा ने क्यों लाइक की ये पोस्ट

पोस्ट में दो एक्सपर्ट ने इस व्यवहार के पीछे के कारणों पर खुलकर बात की, जैसे लिंग भूमिकाएं, सामाजिक कंडीशनिंग और दूसरे मनोवैज्ञानिक कारक. इस वीडियो को पिछले दो हफ्तों में 60,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, और सामंथा रूथ प्रभु ने इसे 'लाइक' कर अपनी सहमति जताई. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया और न ही इसे अपनी प्रोफाइल या स्टोरी पर साझा किया. 

Samantha Ruth Prabhu
Samantha Ruth Prabhu Instagram

सामंथा की मायोसिटिस से जंग

सामंथा ने 2022 में खुलासा किया था कि वह मायोसिटिस नाम की एक लाइलाज ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर की डिफेंस सिस्टम मांसपेशियों पर हमला करती है, जिसके परिणामस्वरूप दर्द, कमजोरी और सूजन होती है. एक्ट्रेस ने बताया कि इस बीमारी ने उनके लिए काम करना और रोजमर्रा का जीवन जीना बेहद मुश्किल बना दिया. सामंथा की इस बीमारी का खुलासा उनके निजी जीवन में आए तूफान के बाद हुआ, जब उनकी शादी टूटने की खबरें सुर्खियों में थीं.

सामंथा ने तेलुगु एक्टर नागा चैतन्य के साथ 2017 में शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. 2020 में सामंथा ने अपने सोशल मीडिया से 'अक्किनेनी' सरनेम हटाने के बाद उनके अलगाव की अफवाहें शुरू हुई थीं. इस तलाक के ठीक एक साल बाद सामंथा ने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया, जिसने उनके फैंस को भावुक कर दिया.