Hum Aapke Hain Kon: सलमान खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके है कौन' को आज भी कोई नहीं भूला है. इस फिल्म में सलमान और माधुरी के रोमांस से लेकर एक से बढ़कर गाने दर्शकों ने खूब पसंद किए थे. इस फिल्म को निर्देशक सूरज बड़जात्या ने बनाया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. यूं तो फिल्म का हर एक गाना बेहद लाजवाब था. लेकिन जिस गाने में सलमान खान ने नाइटी पहनी थी, उसको लेकर काफी चर्चा हुई थी. जी हां ये गाना था 'दीदी तेरा देवर दीवाना', इस गाने में सलमान ने नाइटी पहनी थी.
इस एक्ट्रेस के कहने पर सलमान खान ने पहन ली थी नाइटी
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने में नाइटी पहनने के लिए सलमान खान को और किसी ने नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित ने राजी किया था. जी हां इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ही सलमान का मेकअप भी किया था. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या रियलिटी टीवी शो 'इंडियन आइडल' में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी हिट फिल्म 'हम आपके है कौन' को लेकर कई मजेदार किस्से सुनाए. उन्होंने खुलासा किया कि इस गाने को उन्होंने 16 दिनों में शूट किया था.
डायरेक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने कहा कि, मैंने अपने पिता को सुझाव दिया था कि सलमान खान को आखिरी सीन में नाइटी पहननी चाहिए. इसके लिए सलमान भी तुरंत राजी हो गए. लेकिन सूरज के पिता को यह सुझाव पसंद नहीं आया. उन्होंने इस विचार को रिजेक्ट कर दिया. हालांकि सलमान खान को नाइटी पहनाने के फैसले के लिए अंतिम फैसला लेने से पहले सूरज फिल्म के कलाकारों और क्रू से इस बारे में पूछना चाहते थे. माधुरी दीक्षित को भी यह आइडिया काफी पसंद आया. उन्होंने भी इस बात का सपोर्ट करते हुए सेट पर पूरी टीम के बीच वोट कराने का फैसला किया.
इसके बाद माधुरी दीक्षित ने खुद इस सीन के लिए सलमान खान का मेकअप किया था. आपको बताते चलें कि इस फिल्म में 14 गाने थे. साल 1994 में यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.