Salman Khan Wedding: क्यों सलमान खान ने आज तक नहीं की शादी? पिता सलीम खान ने किया बेटे का सबसे बड़ा खुलासा!
सलमान खान की शादी को लेकर कई अटकलें लगाई जाती हैं, लेकिन उनके पिता सलीम खान ने साफ कर दिया कि उनकी सोच ही उनकी शादी में सबसे बड़ी बाधा हैं. खुद सलमान भी इसे लेकर गंभीर नहीं दिखते और अपने करियर और जीवन के लिए सहज रहते हैं.
Salman Khan Wedding: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने तीन दशकों से ज्यादा समय तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया है. उनकी ऑन-स्क्रीन रोमांटिक इमेज ने लाखों दिल जीते, लेकिन असल जिंदगी में वह अब भी सिंगल हैं. एक्टर के फैंस के मन में यह सवाल हमेशा बना रहता है कि आखिर सलमान खान ने अब तक शादी क्यों नहीं की. इस पर उनके पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान ने एक बार बड़ा खुलासा किया था.
सलमान खान के चाहने वाले उन्हें शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए उत्साहित रहते हैं, लेकिन एक्टर अब तक बैचलर ही बने हुए हैं. उनके अफेयर की चर्चा सोमी अली, संगीता बिजलानी और कैटरीना कैफ तक रही, लेकिन बात शादी तक कभी नहीं पहुंची.
सलमान खान ने क्यों नहीं की शादी ?
हर किसी को सलमान खान की शादी का इंतजार है. हाल ही में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर सलीम खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कोमल नाहटा को दिए गए इंटरव्यू में अपने बेटे की सिंगल रहने की वजह बताई थी. उन्होंने बताया कि जब भी सलमान किसी रिश्ते में आते हैं, तो वह उस महिला में अपनी मां जैसे गुण तलाशने लगते हैं.
सलीम खान ने कहा, 'जब कमिटमेंट हो जाता है तो वो उसको कन्वर्ट करने की कोशिश करता है, उसमें अपनी मां ढूंढता है. वो तो पॉसिबल नहीं है. वो सुबह स्कूल छोड़ने जाएगी, या सुबह उनका नाश्ता बना हुआ है, शाम को उनका होमवर्क लेके आती है. ये सब वो चीजें हैं जो आम मां घर पर करती हैं.'
सलमान खान की सोच पर सलीम खान
सलीम खान ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि सलमान की शादी न होने की वजह उनकी खुद की सोच थी. उन्होंने कहा कि सलमान को अक्सर उन हीरोइनों से लगाव हो जाता है, जिनके साथ वे काम करते हैं. लेकिन जब वे एक्ट्रेस अपने करियर को प्राथमिकता देने लगती हैं, तो चीजें बदल जाती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि सलमान की यह धारणा गलत थी कि शादी के बाद महिला को घर के कामों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. सलीम खान ने कहा कि किसी भी महिला को अपने करियर को छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.
सलमान खान ने खुद भी एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि वे शादी करने के लिए तैयार नहीं हैं. जब सलमान से शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'शादी बहुत बड़ी बात हो गई है. आप किसी की शादी करवाने में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं. मैं इतना खर्च नहीं कर सकता. यही वजह है कि मैं सिंगल हूं.'
Also Read
- बुर्का पहना है की नहीं? ड्रोन से हो रह चेकिंग, नहीं पहनने पर सजाए मौत! घर से निकलने पर कांप रही महिलाओं की रूह
- यूपी में मौसम ने फिर बदली करवट, बिजनौर-मुरादाबाद समेत कई जिलों में गिरेंगे ओले; तेज हवाएं बढ़ाएंगी ठंड
- Honey Sing Birthday: 42 साल की उम्र में इतने फिट कैसे हैं हनी सिंह, 1 महीने में इस ट्रिक से घटाया 17 किलो वजन!