menu-icon
India Daily

Sikandar Ticket Booking Price: 2400 वाला टिकट 95 रुपये में, बिना देर किए ऐसे करें सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की बुकिंग

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' की टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं, दिल्ली के कुछ सिनेमाघरों में 2,400 रुपये की फीस वसूली जा रही है, हालांकि आप इस फिल्म को सिर्फ 95 रुपये में देख सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे...

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sikandar Ticket Booking Price
Courtesy: social media

Sikandar Ticket Booking Price: सलमान खान और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में उतरेगी, यह फिल्म रविवार को रिलीज होने वाली है. ट्रेलर लॉन्च के समय सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की भविष्यवाणी की थी. इस फिल्म की टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं, दिल्ली के कुछ सिनेमाघरों में 2,400 रुपये की फीस वसूली जा रही है, हालांकि आप इस फिल्म को सिर्फ 95 रुपये में देख सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे...

बिना देर किए ऐसे करें सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की बुकिंग

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' आखिरकार 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली है. फिल्म के मेकर्स ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने के बजाय रविवार को रिलीज करने का फैसला किया है. सलमान खान ने हाल ही में मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दावा किया कि एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.

हालांकि इस दावे की सच्चाई का अंदाजा लगाना अभी बाकी है, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि एक्शन फिल्म की टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं. अकेले दिल्ली में, कुछ सिनेमाघरों में सिकंदर की टिकटें 2400 रुपये में बिक रही हैं.  गुड़गांव पीवीआर डायरेक्टर्स कट, एंबियंस मॉल में सिकंदर की टिकटें 2400 रुपये में बिक रही हैं और सीटें तेजी से भर रही हैं.

2400 वाला टिकट 95 रुपये में

इसके अलावा टिकटें 2200 रुपये, 1900 रुपये और 1800 रुपये में भी बिक रही हैं. हालांकि अगर आप फिल्म पर इतना खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो दिल्ली एनसीआर में आपके लिए एक और बजट फ्रेंडली ऑप्शन मौजूद है. आप में से जो लोग बड़े स्क्रीन पर देखने का अनुभव चाहते हैं, लेकिन इतना खर्च करने से कतराते हैं, वे करोल बाग स्थित लिबर्टी सिनेमा जा सकते हैं, जहां बालकनी टिकट 235 रुपये में बिक रहे हैं, जबकि ऊपरी स्टॉल और सेंटर स्टॉल टिकट केवल 145 रुपये और 125 रुपये में बिक रहे हैं. निचले स्टॉल टिकट केवल 100 रुपये में बिक रहे हैं.

इसी तरह डिलाइट सिनेमा भी सिकंदर टिकटें बेहद कम पैसों पर दे रहा है. बालकनी की सीटें 180 रुपये में मिल रही हैं, जबकि ऊपरी स्टॉल की सीटें 130 रुपये में बिक रही हैं. सेंटर स्टॉल और लोअर स्टॉल की टिकटें केवल 95 रुपये में मिल रही हैं. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिकंदर' एक मिशन पर निकले व्यक्ति की यात्रा पर आधारित है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, अंजिनी धवन और प्रतीक बब्बर हैं.