‘Sikandar’ Teaser Postponed: सिकंदर का टीजर, जो पहले आज, 27 दिसंबर को सलमान खान के 59वें जन्मदिन के अवसर पर रिलीज होने वाला था, अब पोस्टपोन कर दिया गया है. 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण यह देरी हुई है. एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड यह एक्शन थ्रिलर अब 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे ऑनलाइन आएगी, जैसा कि मेकर्स ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पुष्टि की है. अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के कारण, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.'
Also Read
- इकोनॉमिक्स में महारत के बाद राजनीति में एंट्री, कुछ ऐसा रहा मनमोहन सिंह के 5 दशकों का सियासी सफर
- जब पीएम हाउस में दौड़ती थी 'मारुति 800,' मनमोहन सिंह को नहीं भाती थी चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू
- मनमोहन सिंह के निधन के साथ ही दफन हो गई उनकी अंतिम इच्छा, जानें पूर्व प्रधानमंत्री को जिंदगी भर किस चीज का रहा मलाल
SALMAN KHAN - 'SIKANDAR': TEASER SHIFTED TO *TOMORROW*... OFFICIAL STATEMENT FROM PRODUCERS...#SalmanKhan #SajidNadiadwala #ARMurugadoss #SikandarTeaser pic.twitter.com/QSOx9cXp5a
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2024