मजाक बनाकर रखा है...फिर टली सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के टीजर की तारीख, फूटा फैंस का गुस्सा

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'सिकंदर' के टीजर का इंतजार फैन्स दिल थामकर कर रहे हैं. हालांकि, अब मेकर्स ने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट को बढ़ाकर शाम 4:05 बजे तक पोस्टपोन कर दिया है.

Social Media

Sikandar Teaser Again Postpone: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'सिकंदर' के टीजर का इंतजार फैन्स दिल थामकर कर रहे हैं. लेकिन टीजर की रिलीज टाइमलाइन में बार-बार हो रहे बदलावों ने फैन्स को नाराज कर दिया है. 

मेकर्स ने पहले 27 दिसंबर, 2024 को सलमान खान के जन्मदिन पर टीजर रिलीज करने का ऐलान किया था. लेकिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे एक तारिख के लिए टाल दिया गया. इसके बाद तय हुआ कि फिल्म की टीजर 28 दिसंबर सुबह 11:07 बजे लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, लगता है अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मेकर्स ने अब इसे शाम 4:05 बजे तक पोस्टपोन कर दिया है.

फिर टली 'सिकंदर' के टीजर की तारीख

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सोशल मीडिया पर इस बदलाव को लेकर पोस्ट किया है. पोस्ट के साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'जैसा कि राष्ट्र डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देता है, हमने 'सिकंदर' टीजर लॉन्च को कल शाम 4:05 बजे के लिए रीशेड्यूल किया है. चिंतन और सम्मान के इस समय में, हम राष्ट्र के साथ एकजुट होकर खड़े हैं.' 

मेकर्स ने फैन्स को धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'टीजर इंतजार के लायक होगा.'

देरी पर फूटा फैंस का गुस्सा

पोस्ट पर जहां कुछ फैन्स ने समझदारी दिखाते हुए कहा कि वे और इंतजार करने को तैयार हैं, वहीं कई लोगों ने नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा, 'क्या तमाशा लगा रखा है.' जबकी दूसरे ने कहा, 'अब और इंतजार नहीं होता.' तीसरे ने उम्मीद जताई, 'जरूर कुछ खास होगा.' एक और यूजर ने लिखा,'मजाक बनाकर रख दिया है.'

टीजर को लेकर बार-बार हो रहे बदलावों ने फैन्स को नाराज किया है. अब मेकर्स पर यह जिम्मेदारी है कि 'सिकंदर' का टीजर ऐसा हो जो इंतजार का फल मीठा साबित करे.

'सिकंदर' सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी की पहली फिल्म है. यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है जिसे बड़े बजट और इंटरनेशनल स्केल पर बनाया गया है.