menu-icon
India Daily

Salman Khan Sikandar: किस फिल्म की कॉपी है सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर? डायरेक्टर ने खोल दी कहानी की पोल!

Salman Khan Sikandar: सलमान खान के फैंस लंबे समय से सिकंदर का इंतजार कर रहे हैं जो इस साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. सिकंदर एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को कुछ नया पेश करती है, इस फिल्म के हर सीन, हर फ्रेम को बड़े पर्दे पर बिल्कुल नया अनुभव लाने के लिए सावधानी से तैयार किया गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Salman Khan Sikandar
Courtesy: Social Media

Salman Khan Sikandar: ऐसे दौर में जब फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों का रीमेक आम बात हो गई है, सिकंदर का लंबे समय से इंतजार करने वालो के लिए ताजा खबर है. सलमान खान और रश्मिका मंदाना की अहम किरदार वाली ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड है. सिकंदर एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को कुछ नया पेश करती है, इस फिल्म के हर सीन, हर फ्रेम को बड़े पर्दे पर बिल्कुल नया अनुभव लाने के लिए सावधानी से तैयार किया गया है.

फिल्म के पहले टीज़र से ही, सिकंदर अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन, दमदार अभिनय और बड़े पैमाने के साथ लहरें पैदा कर रहा है. डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस, जो बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं, पहले कभी नहीं देखी गई एक्शन एंटरटेनर पेश करने के लिए तैयार हैं, जिसमें पूरी तरह से ऑरिजनल कहानी है जो किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है. उन्होंने सिकंदर की मौलिकता पर अपने विचार साझा किए.

किस फिल्म का रिमेक है सलमान खान की सिकंदर

फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया और कहा, 'यह पूरी तरह से ऑरिजनल कहानी है. सिकंदर के हर सीन, हर फ्रेम को प्रामाणिकता के साथ डिजाइन किया गया है, जो एक नई कहानी और अनुभव प्रदान करता है. यह किसी मौजूदा फिल्म का रीमेक या नया वर्जन नहीं है. फिल्म की मौलिकता का एक जरुरी हिस्सा इसका शानदार बैकग्राउंड स्कोर है, जिसे बेहद प्रतिभाशाली संतोष नारायणन ने तैयार किया है. उनका संगीत फिल्म के स्वर और सीन को पूरी तरह से पूरक बनाता है, जो फिल्म के हर सीन को बढ़ाने वाली भावनात्मक गहराई जोड़ता है.'

कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म

सिंदर सलमान खान की आगामी नई फिल्म है. तो यह तय है कि फिल्म इस साल ईद के मैके पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिक मंडाना भी अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी. बता दें की ये रश्मिका मंडाना की लगातार हिट फिल्मों में से एक हो सकती है. इससे पहले एक्ट्रेस ने पुष्पा के सिक्वल से अपने लाखों फैंस को चौंका दिया था, फिर एनिमल और हालिया रिलीज छावा. अब एक्ट्रेस के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस फिल्म में कुछ नया देखने को मिल सकता है.