Bigg Boss 19: बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी भारत के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो रहे हैं. इन शो के बहुत ज्यादा तादाद में फैंस हैं. इस साल इन शो के न होने की खबरें इंटरनेट पर खूब चल रही हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे की क्या वजह है.
फैंस के लिए बैड न्यूज!
बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी भारत में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो हैं. इन शोज के दीवाने लोग हैं और हर साल लोग इस शो के आने का इंतजार करते हैं. कुछ महीने पहले ही बिग बॉस 18 और खतरों के खिलाड़ी 14 खत्म हुए हैं. अब सभी को इन पॉपुलर शो के नए सीजन का इंतजार है. सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करते हैं जबकि हम सभी रोहित शेट्टी को खतरों के खिलाड़ी के होस्ट के रूप में पसंद करते हैं. इन दोनों रियलिटी शो की टीआरपी कमाल की रही है.
इस साल नहीं देख पाएंगे 'बिग बॉस 19' और 'खतरों के खिलाड़ी 15'?
अब सभी को 'खतरों के खिलाड़ी 15' और 'बिग बॉस 19' का बेसब्री से इंतज़ार है. एक सीजन खत्म होते ही इंतज़ार शुरू हो जाता है. हालांकि इन शो के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है. द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक इन शो के नए सीजन शायद न हों या देरी से आएं.
दोनों शो का बदल सकता है चैनल
जी हां रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रोडक्शन हाउस ने इस बार पीछे हटने का फैसला किया है. इसलिए 'खतरों के खिलाड़ी 15' नहीं हो सकता है और बिग बॉस को भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उनका बाहर होना चैनल के लिए भी एक समस्या होगी. अगर रिपोर्ट्स सच हैं तो इन दोनों शो का चैनल बदल सकता है. बिग बॉस का पहला सीजन सोनी टीवी पर आता था और अब यह कलर्स टीवी पर आता है. अगर प्रोडक्शन हाउस शो छोड़ता है तो शो वापस सोनी टीवी पर आ सकता है. इंडिया फोरम्स के मुताबिक चैनल के सीनियर मैनेजमेंट को प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ईमेल भी मिला है.
मेकर्स की तरफ से नहीं हुई कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट
हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है और इस शो को छोड़ने के पीछे की वजह भी साफ नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस इस साल खतरों के खिलाड़ी 15 को सपोर्ट नहीं कर रहा है. अब देखना होगा कि इन शोज के मेकर्स आने वाले समय में दर्शकों को क्या अपडेट देते हैं.