menu-icon
India Daily

Bigg Boss-17 में अंकिता और विक्की ने लिए सात फेरे, सलमान खान ने दिलाए वचन दंग रह गए कपल

Bigg Boss-17: सलमान खान के शो बिग बॉस-17 का आगाज हो चुका है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आए है. हर कंटेस्टेंट की अपनी एक स्ट्रेटजी है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Bigg Boss-17 में अंकिता और विक्की ने लिए सात फेरे, सलमान खान ने दिलाए वचन दंग रह गए कपल

नई दिल्ली: सलमान खान के शो बिग बॉस-17 का आगाज हो चुका है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आए है जिसमें पहली कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा थी. वहीं दूसरे कंटेस्टेंट कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी है जो कि आते के साथ ही अपनी स्टैंड अप कॉमेडी करते हैं. इन सब के बाद तीसरे और चौथे नंबर पर नील भट्ट और उनकी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा है. वहीं पांचवें नंबर पर नावेद सोल ने एंट्री की. इसके बाद छठे कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया और सातवें और आठवें नंबर पर वकील सना रईस खान और पत्रकार जिगना वोरा वहीं नौवें और दसवें नंबर पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने एंट्री मारी.

विक्की और अंकिता ने सलमान के सामने लिए सात फेरे

दोनों ने एक बेहतरीन गाने के साथ शो में एंट्री ली और दोनों का डांस देख हर कोई उनका फैन हो गया है. दरअसल, जब विक्की और अंकिता ने शो में कदम रखा तो सलमान खान ने उनसे सात फेरे लगवाए और साथ ही सात वचन भी लिए. अंकिता ने पहले फेरे में पहला वचन लेते हुए कहा- जब भी एलिमिनेशन टास्क होगा, विक्की जाएगा. वहीं दूसरे वचन में कहा गया कि अंकिता के कपड़ों को विक्की आयरन करेंगे. वहीं तीसरा वचन किता की ड्यूटी करेंगे.

इन वचनों का विक्की करेंगे पालन

वहीं चौथा वचन वीकेंड के वार पर अंकिता की जगह विक्की डांट खाएंगे. पांचवा वचन की सोती हुई पकड़ी गई को  विक्की को डांट और सजा मिलेगी. वहीं विक्की ने कहा सारा दिन आराम करके तुम थक जाओगी, तब मैं तुम्हारा पैर दबाऊंगा. वहीं अंकिता के पति ने यह भी बोला कि घर किसी भी कुर्सी पर तुम नहीं बैठोगी, क्योंकि मैं तुम्हें अपने सिर पर बिठाऊंगा. इसके बाद दोनों शो में अंदर चले जाते है. अब शो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है क्योंकि शो में कई सारी टीवी की बहुएं भी आईं हैं.