दर्द में भी झुके नहीं 'भाईजान', पसलियों में चोट के बावजूद सलमान ने सिकंदर के किस गाने में किया धांसू डांस

सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का होली-थीम पर आधारित गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज किया, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. लेकिन अब एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि जब सलमान ने इस गाने की शूटिंग की थी, तब वह पसलियों में गंभीर चोट से जूझ रहे थे.

Social Media

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का होली-थीम पर आधारित गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज किया, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. लेकिन अब एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि जब सलमान ने इस गाने की शूटिंग की थी, तब वह पसलियों में गंभीर चोट से जूझ रहे थे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सलमान खान ने भारी दर्द सहते हुए भी गाने की शूटिंग पूरी की. इस वीडियो में उनके अलग अलग पब्लिक इवेंट्स और शूटिंग के दौरान दर्द सहने की झलकियां दिखाई गई हैं. फैंस उनकी प्रोफेशनलिज्म और डेडिकेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

पसलियों में चोट के बावजूद जारी रखी शूटिंग

वायरल हो रहे वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि 59 साल के एक्टर बार-बार अपनी पसलियों को छूते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ पता चलता है कि वह तकलीफ में थे. बावजूद इसके, उन्होंने बिना रुके ‘बम बम भोले’ गाने की शूटिंग पूरी की. 

इस बीच, सलमान खान ने बुधवार रात अपने करीबी दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान से उनके 60वें जन्मदिन से पहले मुलाकात की. इस खास मुलाकात में शाहरुख खान भी मौजूद थे, जिससे यह गेट-टुगेदर और भी खास बन गया.

‘सिकंदर’ में सलमान खान का जबरदस्त एक्शन 

फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान एक बार फिर दमदार एक्शन हीरो के रूप में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

ए.आर. मुरुगादॉस की डायरेक्टेड यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई है. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जो 28 मार्च 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है.