IPL 2025

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने ‘सिकंदर’ में चोरी छिपे किया ये काम, हुआ खुलासा

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर पहले ही कई वजहों से सुर्खियों में है, जिसमें उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर से जुड़ा मामला भी शामिल है. चलिए जानते हैं आखिर यूलिया का सलमान खान की सिकंदर से कनेक्शन क्या है.

Imran Khan claims
social media

Salman Khan Rumoured Girlfriend: सलमान खान भारत के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, जिनके फैंस पूरे देश में हैं. वह 90 के दशक की शुरुआत से काम कर रहे हैं और उनके काम और पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर चीज ने सुर्खियां बटोरी हैं, जिसमें उनके अफेयर्स भी शामिल हैं.

‘सिकंदर’ में सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने गाया गाना

सलमान खान कथित तौर पर रोमानियाई सिंगर और एक्ट्रेस यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने कभी पब्लिकली इस बात को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन दोनों हमेशा किसी ना किसी जगह पर साथ देखे जाते हैं और काम में भी एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं. हाल ही में सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को रिलीज करने के लिए तैयार हैं, जिसका फिर से यूलिया वंतूर के साथ एक खास कनेक्शन है.

यूलिया वंतूर ने सिकंदर के एक गाने को अपनी आवाज दी है सलमान खान ने हाल ही में 23 मार्च 2025 को अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज किया और यह मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है. ट्रेलर के कई पल वायरल हुए और एक खास सीन था जहां रश्मिका मंदाना के किरदार ने फिल्म में सलमान के किरदार के लिए 'लग जा गले' गाया. फैंस इस बात को लेकर कयास लगा रहे थे कि क्या यह गाना सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने गुनगुनाया है, जो सच है. लेकिन इस गाने को फिल्म में कैसे शामिल किया गया, इसके पीछे एक खास कहानी है.

यूलिया ने सदाबहार गाने का अपना वर्जन गाया

रिपोर्ट से पता चला है कि यूलिया ने दो साल पहले इस सदाबहार गाने का अपना वर्जन गाया है, जिसे मूल रूप से 1964 में लता मंगेशकर ने गाया था. फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस गाने से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने अपने एक प्रोजेक्ट में इस गाने का इस्तेमाल करने का फैसला किया. जब उन्हें सिकंदर में इस गाने के लिए एक मौका मिला, तो उन्होंने तुरंत फैसला किया कि इस सीक्वेंस के लिए यूलिया की आवाज दी जाएगी. 

India Daily