Sikandar Box Office Collection Day 7: 'सिकंदर' को अभी तक नहीं मिली 100 करोड़ क्लब में एंट्री, धीमी रफ्तार के साथ कमाए इतने
'सिकंदर' सलमान खान की ईद स्पेशल रिलीज पर रिलीज हुई थी. 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. लेकिन कुछ ही दिनों में इसके आंकड़े गिरने लगे. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने सातवें दिन कितनी कमाई की है.

Sikandar Box Office Collection Day 7: 'सिकंदर' सलमान खान की ईद स्पेशल रिलीज पर रिलीज हुई थी. 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. लेकिन कुछ ही दिनों में इसके आंकड़े गिरने लगे. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने सातवें दिन कितनी कमाई की है.
'सिकंदर' को अभी तक नहीं मिली 100 करोड़ क्लब में एंट्री
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर 'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. यह फिल्म 30 मार्च को बॉलीवुड के भाईजान की किटी से ईद स्पेशल रिलीज के तौर पर आई थी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद ही सलमान खान की फिल्म सुस्त पड़ती नजर आ रही है. फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई के साथ शुरुआत की.
धीमी रफ्तार के साथ कमाए इतने
यह सलमान खान के मुख्य किरदार सिकंदर की कहानी है, जो न्याय की तलाश में है और अपनी पत्नी के दान किए गए अंगों को प्राप्त करने वाले तीन लोगों की रक्षा करना चाहता है. फिल्म की कमाई में हफ्ते बाद भी कोई खास असर नहीं दिखा है. अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि सलमान खान की 'सिकंदर' क्या कमाल दिखा पाती है. हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ का आकंड़ा जल्द ही पार करने में कामयाब हो जाएगी.