Sikandar Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' से दर्शकों के दिलों में कुछ खास जगह नहीं बना पाए हैं. ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए 10 दिन हो गए है, हालांकि फिल्म कछुए की रफ्तार से चल रही है और 'सिकंदर' के चंद करोड़ वसूलने में भी पसीने छूट रहे है. चलिए जानते है कि फिल्म ने अपने दूसरे मंगलवार कितने नोट छापे है.
सलमान खान की 'सिकंदर' ने 10 दिनों में तोड़ा दम
सलमान खान और रश्मिका मंदाना अभिनीत इस फिल्म ने भारत में 105.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने अपने 10वें दिन 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने 'किसी का भाई किसी की जान' से बेहतर परफॉर्म किया है, लेकिन 'टाइगर 3' से नहीं. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना अभिनीत एआर मुरुगादॉस की एक्शन से भरपूर फिल्म ठंडी कमाई के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर स्थिर रहने में कामयाब रही है.
#Sikandar in Cinemas Tomorrow!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 29, 2025
BOOK YOUR TICKETS NOW! https://t.co/izJkamnaaU https://t.co/W4hrgrLMvv#SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika #Sathyaraj @TheSharmanJoshi @MsKajalAggarwal @prateikbabbar #AnjiniDhawan @jatinsarna #AyanKhan… pic.twitter.com/i3U8sQPI2Y
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने दूसरे मंगलवार को 7.55 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर के साथ अनुमानित 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की. अब फिल्म का कुल कलेक्शन 105.60 करोड़ रुपये है. हालांकि फिल्म ने लगातार अच्छा परफॉर्म किया है. लेकिन फैंस की उम्मीदों पर फिल्म खरी नहीं उतर पाई है.
'टाइगर 3' को मात नहीं दे पाई सिकंदर
हाल की कई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तुलना में 'सिकंदर' ने 'किसी का भाई किसी की जान' से बेहतर परफॉर्म किया है, लेकिन 'टाइगर 3' की सफलता से मेल नहीं खा सका है. फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, किशोर, जतिन सरना और संजय कपूर सहित कई शानदार स्टार्स भी हैं.