'वो मुझे मेरी याद दिलाती हैं', सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भाईजान ने किसके लिए कह दी ये बात?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' में को-स्टार रश्मिका मंदाना की जमकर तारीफ की है. 23 मार्च को ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान ने बताया कि रश्मिका किस तरह अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद फिल्म के लिए पूरा योगदान दे रही हैं.

Imran Khan claims
x

Salman Khan Rashmika Mandanna: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' में को-स्टार रश्मिका मंदाना की जमकर तारीफ की है. साथ ही सलमान ने रश्मिका की कड़ी मेहनत पर खुलकर सराहना की है. 23 मार्च को ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान ने बताया कि रश्मिका किस तरह अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद फिल्म के लिए पूरा योगदान दे रही हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान खान ने कहा, "मिस मंदाना ने वाकई बहुत मेहनत की है. उन्होंने अपना बेस्ट दिया है. वह 'पुष्पा 2' की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान वह लगभग 7 बजे शूटिंग खत्म करती थीं और फिर शाम को 9 बजे हमारे साथ जुड़ती थीं. उनकी तबियत खराब होने के बावजूद 'पुष्पा 2' की शूटिंग के लिए वापस जाने से पहले सुबह 6:30 बजे तक हमारे साथ काम करती थीं."

टूटे पैर के बावजूद नहीं छोड़ा शूट

सलमान खान ने आगे कहा, "पैर टूटने के बाद भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी। एक भी दिन शूटिंग रद्द नहीं की. वह मुझे बहुत हद तक मेरी याद दिलाती हैं."

रश्मिका ने सिखाया सलमान को कोरियाई दिल का इशारा

'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना ने इस इवेंट में सलमान खान को कोरियाई दिल बनाने का फेमस हैंड मोमेंट भी सिखाया. दिलचस्प बात यह रही कि सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि 'सिकंदर' की पूरी कास्ट और क्रू ने स्टेज पर इस मजेदार तरीके से दिल बनाया. इस दौरान सभी ने जमकर मस्ती की और यह एक यादगार लम्हा बन गया.

India Daily