menu-icon
India Daily

Salman Khan: पहलगाम हमले से भाईजान का टूटा दिल! सलमान खान ने फैंस से माफी मांगते हुए उठाया ये कदम

पहलगाम आतंकवादी हमले की वजह से पूरा देश दुखी है. इस हमले पर बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी आहत हुए हैं. बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का भी इस पहलगाम हमले से दिल टूट गया है. एक्टर ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने इस घटना की वजह से अपना यूके टूर कैंसिल कर दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Salman Khan Postpones UK Tour
Courtesy: social media

Salman Khan Postpones UK Tour: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की वजह से पूरा देश दुखी है. इस हमले पर बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी आहत हुए हैं. बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का भी इस पहलगाम हमले से दिल टूट गया है. एक्टर ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने इस घटना की वजह से अपना यूके टूर कैंसिल कर दिया है.  

पहलगाम हमले से भाईजान का टूटा दिल! 

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कई सिंगर्स ने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट को रद्द करने का फैसला किया और अब सलमान खान ने अपने 'द बॉलीवुड बिग वन टूर' को रद्द कर दिया है. सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर सभी को इसकी जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट किया कि 'कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और बहुत दुख के साथ हमने 'द बॉलीवुड बिग वन' शो को कैंसिल करने का फैसला लिया है.'

'सिकंदर' अभिनेता ने आगे लिखा 'जबकि हम समझते हैं कि हमारे फैंस इन परफॉर्मेंस का कितना इंतजार कर रहे थे, हमें लगता है कि इस दुख की घड़ी में रुकना ही सही है. हम किसी भी सुविधा के लिए माफी चाहते हैं और आपकी समझदारी के लिए तहे दिल से शुक्रगुजार हैं.' सलमान खान के फैंस उनके इस फैसले से खुश हैं. एक फैन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया- 'सलमान भाई ने सही फैसला किया', एक और फैन ने लिखा 'हम मेगास्टार को हमेशा के लिए समझ सकते हैं, स्थगित करना अच्छा है क्योंकि यहां इंसानियत से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है.'

पहलगाम आतंकवादी हमले पर सलमान खान

कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सलमान ने एक्स पर पोस्ट किया था, 'पृथ्वी पर स्वर्ग कश्मीर नरक में बदल रहा है.' बता दें कि सलमान खान को आखिरी बार 'सिकंदर' में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई है. ऐसी खबरें हैं कि अब भाईजान 'गंगा राम' नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें संजय दत्त भी हैं. हालांकि फिल्म को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं की गई है.