menu-icon
India Daily

सलमान खान संग कर चुकीं काम, दोनों शादियां हुई फेल, अब बिल्ली और सांपों के साथ जिंदगी काट रही हैं ये हसीना

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को पति ने होटल के कमरे में बुलाकर पीटा था. साथ ही हसीना ने अपने करियर में कई स्टार्स के साथ काम किया हुआ है. इस हीरोइन ने सलमान खान की मां का रोल निभाया हुआ है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rakhi Gulzar Inside Story
Courtesy: social media

Rakhi Gulzar Inside Story: बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपने करियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया हुआ है और आज यह हसीना अकेले जिंदगी जी रही हैं. इस एक्ट्रेस को पति ने होटल के कमरे में बुलाकर मारपीट की थी. इसके बाद से ही यह एक्ट्रेस मारपीट झेलने के बाद अब अपने फार्महाउस में कुत्तों, सांपों और गायों के साथ रहने लगी हैं.

सलमान खान संग कर चुकीं काम

यह एक्ट्रेस उन कुछ चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र और शशि कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ रोमांस किया है. वह आज भी उन दिनों के लिए याद की जाती हैं, जब उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी. उनकी फिल्मों में दी गई अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा और उन्होंने नेशनल अवार्ड समेत कई और अवार्ड भी जीते.

दोनों शादियां हुई फेल

इस एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें 'करण अर्जुन' का उनका मशहूर डायलॉग 'मेरे करण अर्जुन आएंगे' बेहद पॉपुलर हुआ. यह डायलॉग 80 के दशक में सभी के जुबान पर था. हम बात कर रहे हैं राखी गुलजार की, जिन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. राखी गुलजार का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था और 16 साल की उम्र में उनकी शादी कर दी गई. 

अब बिल्ली और सांपों के साथ जिंदगी काट रही हैं ये हसीना 

हालांकि वह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और 18 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया. इसके बाद उनकी मुलाकात मशहूर गीतकार और फिल्म निर्माता गुलज़ार से हुई, और दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हुए, जिसके बाद दोनों ने शादी की और उनकी एक बेटी मेघना गुलजार का जन्म हुआ.

राखी गुलजार ने निभाया था सलमान खान की मां का रोल

रिपोर्ट्स के अनुसार, गुलज़ार के साथ कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक विवाद हुआ, जिसके बाद गुलजार ने होटल के कमरे में राखी को पीटा. इस घटना ने राखी की जिंदगी को एक नया मोड़ दिया. वह अब दो बार शादी के बावजूद अकेली हैं और जानवरों के साथ अपनी लाइफ का आनंद ले रही हैं.