Salman Khan: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज की तैयारी में है. वहीं, यह फिल्म में दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसी बीच सलमान ने कुछ ऐसा पोस्ट किया कि पूरे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. दरअसल, इस पोस्ट में एक्टर एक अनजान हसीना संग रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- इस मामले में करीना को भी टक्कर देती हैं यामी गौतम की छोटी बहन
सलमान खान ने रविवार, 8 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक अजनबी लड़की उनके कंधे पर अपनी सिर रखे नजर आ रही है. फोटो में सिर्फ लड़की की पीठ दिख रही है. दोनों ने ही सफेद रंग के कपड़े पहने हैं और कपड़ों पर लिखा है- 27/12. इस खूबसूरत-सी तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, 'मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा...'
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: Virat Kohli ने विश्व कप में रचा इतिहास, टूट गया अनिल कुंबले का ये खास रिकॉर्ड
'फाइनली, भाभी मिल गई..'
सलमान खान के इस पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन भी कमाल का है. एक्टर को किसी लड़की के साथ देख फैंस तो हद से ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर ये लड़की कौन है. वहीं कुछ यूजर्स ने इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, 'फाइनली, भाभी मिल गई.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई ने शादी कर लिया गया.'