सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखना उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. हर साल लगभग ईद के वक्त अपनी फिल्मों को रिलीज करके भाईजान भी अपने फैंस को ईदी दे ही देते हैं. तभी तो इस साल भी भाईजान ने ईद के मौके पर ही अपनी फिल्म 'सिकंदर' का ऐलान किया है, जो साल 2025 में रिलीज होगी. हालांकि, हम आपसे भाईजान की फिल्म सिंकदर नहीं बल्कि दूसरी फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं.
इस बार दबंग अपने फैंस को तोहफे का डबल डोज देंगे क्योंकि सिकंदर के साथ-साथ सलमान खान की किक-2 का भी ऐलान कर दिया गया है. इस खबर को जानने के बाद तो मानो फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.
SALMAN KHAN - 'KICK 2' PHOTO SHOOT... #Devil is ready to strike again... #SalmanKhan does photo shoot for #Kick2, produced by #SajidNadiadwala... Await OFFICIAL ANNOUNCEMENT soon. pic.twitter.com/56NLscEdIk
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 4, 2024
फिल्म सिकंदर की बात करें तो पहली बार सलमान खान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनने वाली है. दोनों की केमेस्ट्री को लेकर फैंस उत्साहित हो रहे हैं. सिकंदर के बाद सलमान खान (Salman Khan) की 'किक-2',की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है जिसका पोस्टर भी सामने आ गया है.
फैंस 'किक 2' से सलमान की इस फोटो को देख खुशी से झूम रहे हैं. फोटो को देख फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं. एक फैन ने लिखा है, 'सिकंदर', 'किक 2' और एटली के साथ एक्शन थ्रिलर, वाह लगता है सलमान भाई का जोरदार कमबैक होने वाला है.' एक और फैन ने लिखा, 'डेविल इज बैक.'
साल 2024 में सलमान खान की एक भी फिल्म नहीं आई थी जिसके बाद उनके फैंस काफी निराश हुए थे क्योंकि भाईजान को थिएटर पर देखना उनके लिए एक थेरेपी है. अब साल 2 फिल्मों की अनाउंसमेंट कर चुलबुल पांडे ने अपने फैंस को खुश कर दिया है.