menu-icon
India Daily

दोबारा पोस्टमार्टम से सलमान खान फायरिंग केस में नया मोड़, सुसाइड करने वाले शख्स के साथ क्यों हो रहा ऐसा

सलमान खान फायरिंग मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस कस्टडी में आत्महत्या करने वाले अनुज थापन का अब फिर से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
salman khan

सलमान खान फायरिंग मामले में एक नया मोड आया है. पुलिस की कस्टडी में जिस अनुज थापन नाम के आरोपी ने सुसाइड किया था अब उसका दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से यह आदेश दिया गया है. बता दें कि अनुज थापन का पहले भी पोस्टमार्टम हो चुका है लेकिन अब उसका एक बार फिर से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अनुज के पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट में जीजीएस मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा. कोर्ट ने मृतक की याचिका पर यह आदेश दिया है.

घर वाले बोले आत्महत्या नहीं अनुज की हुई हत्या

आदेश के मुताबिक दो दिन के भीतर अनुज का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बता दें कि अनुज थापन सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने के आरोपियों को हथियार सप्लाई करने का आरोपी था. पुलिस ने उसे पंजाब से गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत में अनुज ने आत्महत्या कर ली थी. अनुज के माता-पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अनुज का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. उनका आरोप है कि पुलिस कस्टडी में बेटे की हत्या की गई है.

क्या है अनुज के घरवालों का आरोप
अनुज के घरवालों का कहना है कि मामला सलमान खान से जुड़ा होने के कारण पुलिस काफी दबाव में है, इसलिए उन्होंने अनुज को टॉर्चर कर उसकी जान ले ली और बाद में इस हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए षडयंत्र रचा गया.

अनुज केस में सामने आई पुलिस की बड़ी लापरवाही
अनुज थापन आत्महत्या मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जांच में पता चला है कि उस समय ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी ने टॉयलेट करने गए अनुज की आधे घंटे तक सुध नहीं ली जबकि नियम के मुताबिक पुलिसकर्मी को उसके साथ जाना चाहिए था. जब वह लंबे वक्त तक नहीं लौटा तब जाकर उसे खोजने का प्रयास किया गया.