बुधवार की सुबह मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने आखिरी सांस ली. खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि अनिल मेहता ने अपनी बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. हालांकि, पुलिस अभी तक इसकी जांच करने में लगी हुई है लेकिन शुरुआती जांचों को देख पुलिस का कहना है कि ये सुसाइड लग रहा है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि अनिल मेहता ने आखिरी बार मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा से बात की थी और उनसे कहा था कि- 'I'm Sick and Tired.'
हालांकि, जब से मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन की खबर मिली है सबसे पहले वहां मलाइका के एक्स पति अरबाज खान ही वहां पहुंचे. इसके बाद पूरा खान परिवार धीरे-धीरे करके मलाइका का सपोर्ट करने पहुंचा. इस बीच अरबाज खान की पत्नी शूरा खान, मां सलमा खान और हेलन, सोहेल खान भी यहां पहुंचे थे. हालांकि, हर कोई भाईजान के जाने का इंतजार कर रहा था. देर रात सलमान खान भी मलाइका अरोड़ा के पास पहुंचे.
सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह देर रात मलाइका अरोड़ा के घर में जाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान भाईजान भारी सिक्योरिटी के साथ यहां पहुंचे थे. सलमान खान के चेहरे पर इस दौरान मायूसी साफ दिख रही थी.
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- सलमान खान काफी बड़े दिल वाला है. वहीं एक यूजर ने लिखा कुछ भी हो मुश्किल वक्त में पूरा परिवार शामिल हुआ. वहीं एक ने लिखा भाईजान का दिल काफी बड़ा है. आपको बता दें कि सलमान खान 7 साल बाद मलाइका अरोड़ा से मिले हैं. अरबाज खान और मलाइका का जबसे तलाक हुआ है तब से दोनों एक दूसरे से नहीं मिले थे लेकिन मलाइका के ऐसे मुश्किल वक्त में भाईजान उनको सपोर्ट करने के लिए पहुंचे.