Sikandar Trailer Launch Event: फैंस को बड़ा झटका, सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल
जानकारी के मुताबिक सलमान खान ने अपनी फिल्म 'सिकंदर' के लिए प्रमोशन को कम ही रखा है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट कैंसिल कर दिया गया है. इस खबर से 30,000 फैंस को झटका लगा है.
Sikandar Trailer Launch Event: सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है. कहा जा रहा है कि 'सिकंदर' फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. ऐसे में सलमान कथित तौर पर सिक्योरिटी की वजह से फिल्म के प्रमोशन को कम रखने की कोशिश कर रहे हैं. जैसा कि रिपोर्ट्स में बताया गया है, सलमान पब्लिकली रूप से ज्यादा दिखाई नहीं देंगे. इसके बजाय वह फिल्म की रिलीज से पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म का प्रचार करेंगे.
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सिकंदर का आखिरी ट्रेलर जो तैयार है, उसे 23 मार्च या 24 मार्च, 2025 को रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा सिकंदर के लिए एक बड़ा ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी रद्द कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 30,000 फैंस के आने की उम्मीद थी. लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से इसे रद्द करना पड़ा है.
बता दें कि सलमान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई. पिछले साल 5 नवंबर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कथित तौर पर मुंबई पुलिस को सलमान खान के खिलाफ जान से मारने की धमकी वाला मैसेज भेजा गया था.