Sikandar Release Date: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट अनाउंस, इस खास मौके पर रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. जी हां सलमान खान ने एक्स पर एक नया पोस्टर शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया है कि फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
Sikandar Release Date: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. जी हां सलमान खान ने एक्स पर एक नया पोस्टर शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया है कि फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. चलिए जानते हैं कि फिल्म में भाईजान के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं.
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट अनाउंस
पिछले साल दिसंबर में सिकंदर का एक बड़ा टीज़र जारी करके प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ाने के बाद सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के निर्माताओं ने साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर एक दिलचस्प पोस्टर जारी किया है. जबकि पहले टीज़र और पोस्टर ने पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा दी थी. नया पोस्टर प्रशंसकों को सलमान खान के शानदार नए लुक की झलक दे रहा है, हालांकि फिल्म निर्माताओं ने चर्चा को बनाए रखने के लिए फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ अभी खुलकर नहीं बताया है.
इस खास मौके पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. बता दें कि आज 18 फरवरी को इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला का जन्मदिन है. इस खास मौके पर सलमान खान के फैंस को बढ़िया तोहफा मिला है. अब फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें रिवील किया गया है कि फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली है. पोस्ट में सलमान खान तीखे तेवर में नजर आ रहे हैं.
'ईद पर आ रहे हैं हम'
सलमान खान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'ईद पर आ रहे हैं हम'. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है. पोस्टर में सलमान खान की आंखों में गुस्सा साफ देखा जा सकता है. इस नए लुक को देख फैंस के अंदर और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है.