menu-icon
India Daily

Sikandar Box Office Day 15: सलमान खान की 'सिकंदर' की बॉक्स ऑफिस पर डूबी लुटिया, 15वें दिन फिल्म के लिए चंद करोड़ कमाना भी मुश्किल

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने रिलीज होते ही दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और अपनी कमाई में हर दिन घटती रही. फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए 15 दिन पूरे हो गए है, इसके बावजूद सलमान खान की 'सिकंदर' अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sikandar Box Office Day 15:
Courtesy: social media

Sikandar Box Office Day 15: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' से फैंस को काफी उम्मीदें थी. रिलीज होने से पहले ही 'सिकंदर' को लेकर माना जा रहा था कि भाईजान की यह फिल्म सिनेमाघरों में झंडे गाड़ देगी. हालांकि इस फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और अपनी कमाई में हर दिन घटती रही. फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए 15 दिन पूरे हो गए है, इसके बावजूद सलमान खान की 'सिकंदर' अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने रविवार को कितना कलेक्शन किया है. 

सलमान खान की 'सिकंदर' की बॉक्स ऑफिस पर डूबी लुटिया

सलमान खान की एक्शन फिल्म ने तीसरे रविवार को 50 लाख रुपये से थोड़ा अधिक की कमाई की है. सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद पर रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब परफॉर्म कर रही है. फिल्म 100 करोड़ क्लब में पहुंचने में नाकाम रही है, जो 15 दिनों के बाद 109.04 करोड़ रुपये पर है.बॉलीवुड को सिकंदर से काफी उम्मीदें थीं, हालांकि फिल्म ने बेहद खराब परफॉर्म किया है. 

सुपरस्टार सलमान खान की एक्शन फिल्म ने 100 करोड़ क्लब तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया है, लेकिन यह आगे नहीं पहुंच सकती है. ईद पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की और जल्द ही कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई. जहां पहला और दूसरा हफ्ता औसत दर्जे का रहा, वहीं सिकंदर ने तीसरे हफ्ते भी सुधार के कोई संकेत नहीं दिखाए, क्योंकि सनी देओल की जाट ने दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा अपने कब्जे में कर लिया. सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सलमान खान की फिल्म ने तीसरे रविवार को 54 लाख रुपये कमाए, जैसा कि सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक है. फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 109.04 करोड़ रुपये हो गया है.


ad