Bigg Boss: सलमान खान ने अविनाश और फलक की जमकर लगाई क्लास, शो की टीआरपी देख मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 2 को किया एक्सटेंड

Bigg Boss: अब दर्शकों को शो इतना पसंद आ गया हैं कि इसे दो हफ्ते के लिए और एक्सटेंड कर दिया गया जिसके बाद कुछ घर वाले इस खबर को खुश हुए तो वहीं कुछ दुखी भी हुए. शो में कल वीकेंड के वार में सलमान खान ने सबकी जमकर क्लास भी ली.

Manish Pandey

नई दिल्ली: बिग बॉस इन दिनों काफी सुर्खियां में है. शो कॉन्ट्रोवर्सी के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है. शो में इस बार कई चीजें लाइमलाइट में आई. जहां एक बेबिका और जाद का झगड़ा, वहीं दूसरी तरफ जाद और आकांक्षा का लिपलॉक वाला किस्सा. वहीं अब शो में एक और प्रेम कहानी शुरू हो रही हैं जो कि फलक नाज और अविनाश सचदेवा के बीच चल रही है. अविनाश ने फलक को अपने दिल की बात बताई लेकिन फलक ने उन्हें फ्रेंडजोन कर दिया जिसके बाद कई लोगों ने फलक का सपोर्ट किया तो कईयों को अविनाश की फीलिंग्स हर्ट हुई ऐसा एहसास हुआ. अब दर्शकों को शो इतना पसंद आ गया हैं कि इसे दो हफ्ते के लिए और एक्सटेंड कर दिया गया जिसके बाद कुछ घर वाले इस खबर को खुश हुए तो वहीं कुछ दुखी भी हुए. शो में कल वीकेंड के वार में सलमान खान ने सबकी जमकर क्लास भी ली.

फलक की बहन शफक शो में पहुंची

फलक की इस बात को सुनकर सलमान खान उनको समझाते हैं कि हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार सहन करता हैं अगर जिया को इतनी तकलीफ होती तो वह उठ जाती लेकिन आप तो अपना टास्क पूरा करती. वहीं फलक नाज की बहन भी शो में अपनी बहन को समझाने के लिए पहुंची थी. फलक अपनी बहन शफक को देखकर इमोशनल हो गई थी लेकिन शफक ने अपनी बड़ी बहन को समझाया कि आप तो बहुत स्ट्ऱॉन्ग हो आप क्यों नहीं खेल रहे हो.