Salman Khan: सलमान खान के घर पर जब फायरिंग हुई है तब से भाईजान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभिनेता कहीं भी जाते है तो पूरी सुरक्षा के साथ जाते हैं. इतनी सुरक्षा के बाद भी एक्टर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी हाल ही में सलमान खान की एक फैन ने उनके फार्महाउस के बाहर जमकर हंगामा किया. दरअसल, सल्लू भाई की फैन उनके साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि सलमान खान की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है. लड़कियों के साथ-साथ लड़कों में भी इनकी दीवानगी काफी ज्यादा देखने को मिलती है. सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार तो हैं ही लेकिन कई लड़कियों के दिलों के राजकुमार है, एक्टर ने भले ही अभी तक शादी नहीं की है लेकिन कई लड़कियां है जो उनके साथ शादी करने के सपने देखती हैं.
अभी हाल ही में सलमान खान की एक फैन में ऐसा जूनून देखने को मिला जहां, लड़की सलमान खान से शादी करने की जिद पर अड़ गई. वह सलमान के पनवेल स्थित फार्महाउस के बाहर काफी टाइम से घूम रही थी और भाईजान से मिलना चाहती थी. बताया जा रहा है कि लड़की दिल्ली की रहने वाली है और इसकी उम्र महज 24 साल है.
लड़की खुद को Salman Khan की बहुत बड़ी फैन बताती है और वह सलमान से मिलने की मांग करती है इसलिए लड़की अभिनेता के फार्महाउस के बाहर पहुंची. हालांकि, जब लड़की वहां गई उस वक्त एक्टर वहां पर नहीं थे लेकिन आसपास के लोगों ने उसको देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दिया. लड़की बार-बार यही बोल रही है कि उसको सलमान खान से शादी करनी है.
पनवेल पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है. लड़की को आगे की काउंसलिंग के लिए सोशल एंड इवेंजेलिकल एसोसिएशन फॉर लव (SEAL) नाम के एक एनजीओ भेजा गया. साकायट्रिक ट्रीटमेंट के बाद पता चला कि वो सलमान खान की फैन थी. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी मां को दिल्ली से मुंबई बुलाया गया.