menu-icon
India Daily

सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, मकसद की वजह कर देगी हैरान

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को हाल ही में घर में घुसकर और कार से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के मकसद का भी खुलासा किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Salman Khan Death Threat
Courtesy: social media

Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को हाल ही में घर में घुसकर और कार से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के मकसद का भी खुलासा किया है.  सलमान से जुड़े मौत की धमकी मामले में आरोपी सिर्फ सोशल मीडिया पर अपने ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश कर रहा था.

सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

गुजरात के मेंटली रूप से बीमार व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान यह बात स्वीकार की. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से प्रेरित होकर गुजरात के एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने हाल ही में मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन के माध्यम से सलमान को धमकी दी. 

मकसद की वजह कर देगी हैरान

26 साल के आरोपी की पहचान मयंक पांड्या के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर सिकंदर अभिनेता की कार को उड़ाने की धमकी दी थी. इस मैसेज ने दहशत फैला दी और अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी और गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी. हालांकि धमकी के पीछे की वजह आपको चौंका देगी. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहता था और लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से खान को अक्सर मिलने वाली धमकियों से प्रभावित होकर उसने खुद भी ऐसी ही धमकी भेजने का फैसला किया.

आरोपी की दिमागी हालत नहीं है सही

उसने गूगल सर्च के जरिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस का व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर ढूंढा और वहां मैसेज भेजा. गुजरात के वडोदरा में रहने वाला आरोपी जूस स्टॉल चलाने में अपने माता-पिता की मदद करता है. उसे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी पता है और वह 2014 से इलाज करा रहा है.

धमकी भरा मिला था मैसेज

मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा था कि वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर अभिनेता सलमान खान के लिए एक धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें धमकी दी गई थी कि अभिनेता को उनके घर पर मार दिया जाएगा और उनके वाहन मे वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है. बाद में पता चला कि आरोपी मेंटली रूप से सही नहीं है और उसका इलाज चल रहा है.